---विज्ञापन---

सईम अयूब की तूफानी पारी ने जिम्बाब्वे की उड़ाई नींद, 10 विकेट से मुकाबला जीत मचाई तबाही

Zimbabwe vs Pakistan: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार जीत हासिल कर सीरीज पर 1-1 की बराबरी कर ली।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Nov 26, 2024 18:21
Share :

Zimbabwe vs Pakistan: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 नवंबर के खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे को 145 रनों पर रोक दिया, जिसके जवाब में सईम अयूब ने शतकीय पारी खेलकर 18.2 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

सईम अयूब की तूफानी पारी

सईम अयूब ने इस मैच में नाबाद शतकीय पारी खेलकर मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने 62 गेंदों में 113 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए।

---विज्ञापन---

अपनी पारी के दौरान उन्होंने 182.25 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। अयूब ने कमाल की पारी खेली और पाकिस्तान की जीत में अहम योगदान निभाया।

ऐसा था मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 145 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। पाकिस्तानी गेंदबाजों नें भी इस मैच में कमाल कर दिया। टीम की ओर से अबरार अहमद ने 8 ओवर में 33 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा सलमान अली आगा ने 3 विकेट झटके थे। पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। अयूब के अलावा अबदुल्लाह शफीक ने 48 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली थी।

---विज्ञापन---

पहले मैच में पाकिस्तान को मिली थी हार

मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पाकिस्तान 3 मैच की वनडे और 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। हालांकि पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच को मेजबान टीम ने डीएलएस मेथड के तहत 80 रनों से अपने नाम कर लिया था।

पहले मैच में जिम्बाब्वे 40.2 ओवर में 205 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 21 ओवर में 60/6 रन बनाए थे। हालांकि पाकिस्तान को डीएलएस मेथड के तहत मुकाबला गंवाना पड़ा था।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन में खुली किस्मत, लेकिन मुश्किल ही मिलेगी प्लेइंग XI में जगह

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Nov 26, 2024 05:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें