पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. सलमान अली आगा 27 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पाकिस्तान का स्कोर 9.2 ओवर में 86/3 है.
PAK vs AUS 1st T20I Live Today Cricket Match Score and Updates: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी को लाहौर में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
PAK vs AUS 1st T20I: Weather and Pitch Report
गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, जहां बल्लेबाज दिल खोलकर रन बनाते हैं. टी-20 आई में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 164 है. वहीं, तेज गेंदबाजों को स्विंग नई गेंद से मिलती है.
लाहौर में मौसम ठंडा है और धुंध रहने की भी संभावना है. शाम को तापमान 10 से 12 डिग्री रहने की आशंका है. बारिश होने की संभावना नहीं है. लेकिन कोहरा मैच को प्रभावित कर सकता है.
PAK vs AUS 1st T20I: Playing 11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, कैमरन ग्रीन, मैट रेनशॉ, कूपर कॉनॉली, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, जेवियर बार्टलेट, एडम जम्पा, माहली बीयर्डमैन.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान (डब्ल्यू), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, कूपर कोनोली, बेन ड्वासुइस, जैक एडवर्ड्स, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिच ओवन, जोश फिलिपी, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) उस्मान तारिक.
नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स…
पाकिस्तान को दूसरा झटका सैम अयूब के रूप में लगा है. सैम अयूब 22 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पाकिस्तान का स्कोर 7.5 ओवर के बाद 74/2 है.
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे विकेट की तलाश है. हालांकि क्रीडज पर अयूब और आगा पैर जमा चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार हो गया है. अयूब और सलमान आगा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. अयूब 15 गेंदों में 32 और सलमान आगा 18 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सलमान अली आगा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा सैम अयूब भी आक्रामक दिख रहे हैं. अयूब 6 गेंदों में 9 और आगा 11 गेंदों में 16 रन पर खेल रहे हैं. पाकिस्तान का स्कोर 3 ओवर में 26/1 है.
पाकिस्तान को पहला झटका पहली ही गेंद पर लगा है. साहिबजादा फरहान गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. 0 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा है. क्रीज पर सलमान अली आगा उतरे हैं.
क्रीज पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाड सैम अयूब और साहिबजादा फरहान उतरे हैं.










