Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी की तारीख अब बेहद करीब आ गई है, लेकिन अभी तक पाकिस्तान ने अपनी स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। इसी बीच बाबर आजम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी में पूर्व कप्तान बाबर आजम को नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
सैम अयूब की फिटनेस पर टिकी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की निगाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टॉप 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी टीमों के ऐलान किया जा चुका है। सैम अयूब की चोट की वजह से पाकिस्तान की टीम के ऐलान में देरी हो रही है।सैम अयूब पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोटिल हो गए थे। उनकी चोट काफी ज्यादा गंभीर हैं और इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि वो अयूब चैंपियंस ट्रॉफी तक वापसी कर पाएंगे। उनके ना होने अपर टीम के पास सलामी बल्लेबाज के विकल्प भी काफी कम हो गए हैं।
Babar Azam is working hard against the spinners in the nets. Hope he will score big in the next test pic.twitter.com/eeKlvBx6M3
---विज्ञापन---— Hassan Abbasian (@HassanAbbasian) January 23, 2025
टीम में हो सकती है फखर जमान की वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फखर जमान की वापसी हो सकती है। वो टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ सकते हैं।जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज बाबर आजम हो सकते हैं। टी20 क्रिकेट में बाबर आजम काफी बार ओपनिंग कर चुके हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट में उन्होंने ये काम बहुत कम किया है। बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान के लिए वनडे में केवल दो ही बार ओपनिंग की है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 26 रन ही बनाए हैं।
जल्द हो सकता है पाकिस्तानी टीम का ऐलान
वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करना बाबर आजम के लिए रिस्की काम हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो बाबर आजम को टीम में एक नई जिम्मेदारी निभानी होगी। जल्द ही पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर सकता है।