---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: बांग्लादेश बिगाड़ सकती है न्यूजीलैंड का खेल, मैच पर रहेंगी पाकिस्तानी फैंस की निगाहें

CT 2025: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी में अहम मुकाबला होगा। इस मैच में अगर न्यूजीलैंड हार जाता है तो सेमीफाइनल को लेकर रोमांच दोगुना हो जाएगा। आइए आपको भी बताते हैं इस समीकरण के बारे में।

Author Edited By : Nikhil Updated: Feb 24, 2025 12:57
CT 2025
CT 2025

CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनको 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। हर मैच के बाद टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। 24 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला जाएगा जिसमें सेमीफाइनल को लेकर काफी हद तक चीजें साफ हो जाएंगी। बांग्लादेश की टीम उलटफेर करने में माहिर मानी जाती है ऐसे में इस मैच का नतीजा चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी अहम होगा। इसी के साथ पाकिस्तान की भी इस मैच पर नजरें जरूर टिकी होंगी। हम ऐसा क्यों कर रहे हैं आइए आपको बताते हैं।

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड में भिड़ंत

बांग्लादेश की टीम अगर इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का दरवाजा खुल सकता है। न्यूजीलैंड इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो सेमीफाइनल की तरफ एक ठोस कदम बढ़ा देगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रोमांच से भरपूर होगा। ये मैच रावलपिंडी की पिच पर खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मैच

वनडे इंटरनेशनल में दोनों टीमें 45 बार आमने सामने आ चुकी हैं जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। 33 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है तो वहीं 11 बार बांग्लादेश भी जीत चुका है। साल 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया था। अगर आज न्यूजीलैंड जीत जाती है तो पाकिस्तान सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 

न्यूजीलैंड- मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, ​​डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और विलियम ओरूर्क।

बांग्लादेश-  नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजिद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजिम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।

ये भी पढ़िए- CT 2025: विराट कोहली ने स्वीकार की अपनी ‘कमजोरी’, पाकिस्तान के खिलाफ खेली जादुई पारी का खोला राज

HISTORY

Edited By

Nikhil

First published on: Feb 24, 2025 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें