---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025: ‘हम किसी भी चुनौती….’ भारत-पाक मैच से पहले कप्तान सलमान आगा का बड़ा बयान

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने यूएई को हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब सुपर-4 में पाकिस्तान का सामना टीम इंडिया से होगा। मैच से पहले सलमान आगा का बड़ा बयान सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 18, 2025 01:46
Salman Agha
Salman Agha

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 सुपर-4 के लिए पाकिस्तान टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। पाकिस्तान ने 10वें मैच में यूएई को हराकर सुपर-4 का टिकट हासिल किया है। यूएई के खिलाफ पाकिस्ताान की बल्लेबाजी तो कुछ खास नहीं रही लेकिन गेंदबाजी में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 146 रन बनाए थे, जिसके जवाब में यूएई की टीम 105 रनों पर ही सिमट गई। टीम की बल्लेबाजी से पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा थोड़े निराश दिखे। मैच में पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। इससे पहले टीम इंडिया के खिलाफ भी पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी देखने को मिली थी।

मैच के बाद क्या बोले सलमान आगा?

यूएी पर 41 रनों से जीत हासिल करने के बाद सलमान आगा ने कहा “हमने काम पूरा कर लिया, लेकिन हमें बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाज़ी करनी थी। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने अभी तक अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी नहीं की है। अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते, तो हम 170-180 रन तक पहुंच सकते थे।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: सुपर-4 में अब इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें पूरा शेड्यूल

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने कहा कि “शाहीन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। उनकी बल्लेबाजी में सुधार हुआ है। अबरार का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह हमें मैचों में वापस ला रहे हैं। हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं। अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो हम किसी भी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।”

सुपर-4 में भारत के साथ होगा मुकाबला

अब एशिया कप 2025 में एकबार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। सुपर-4 में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले राउंड मैचों में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी। इस मैच को टीम इंडिया ने जीत लिया था। वहीं पाकिस्तान से पहले टीम इंडिया का तीसरा मैच ओमान के साथ होगा। 19 सितंबर को ये मुकाबला अबू धाबी में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:-PAK vs UAE: 2 गेंदबाजों ने निकाली पाक बल्लेबाजी की हवा, विकेटों की झड़ी लगाकर मचाया तहलका

First published on: Sep 18, 2025 01:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.