India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 सुपर 4 में मुकाबला होने वाला है. 21 सितंबर को दोनों देश दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ने वाले हैं। मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़ा फैसला किया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है. पाकिस्तान की ओर से ये बड़ा फैसला माना जा रहा है.
पाकिस्तान का बड़ा फैसला
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है. इससे पहले पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले अपनी प्रेस कॉनफ्रेंस को रद्द कर दिया था. अब भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने दूसरी बार एशिया कप 2025 में ऐसा कर दिया है. एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
श्रीलंका-बांग्लादेश का लाइव ब्लॉग यहां क्लिक कर पढ़ें
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से बाहर होंगे अक्षर पटेल? ओमान के खिलाफ लगी चोट पर कोच ने दिया बड़ा अपडेट
हैंडशेक विवाद के बाद गरमाया मामला
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हैंडशेक नहीं किया था. जिसके बाद पाकिस्तानी टीम ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी थी. इसके बाद पाकिस्तान ने आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई थी और मैच रेफरी एंडी प्रायकॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की धमकी दी थी. लेकिन आईसीसी ने पीसीबी की इस शर्त को मानने से मना कर दिया था.
नो हैंडशेक को जारी रख सकती है भारतीय टीम
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेले गए मुकाबले से पहले देश में इस मैच का भारी विरोध हुआ था. कई खिलाड़ियों के अलावा देश की जानी मानी हंस्तियों ने इस मैच का विरोध किया था. 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 मासूम लोगों को मारा था, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. भारतीय खिलाड़ियों ने इसलिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान टीम के साथ ‘No-Handshake’ जारी रहेगा या नहीं? कप्तान साहब ने दिया जवाब