---विज्ञापन---

खेल

PAK vs SA: आखिरी वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, शाहीन अफरीदी की कप्तानी में हो गया बड़ा करिश्मा

Pakistan vs South Africa: शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को सीरीज हराकर इतिहास रच दिया. आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने शानदार गेंदबाजी की, जबकि सैम अयूब ने बल्ले से कमाल दिखाया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने बड़ा करिश्मा कर दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 8, 2025 21:15

Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. पहला मुकाबला पाकिस्तान ने अपने नाम किया था, जबकि दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका ने अपने नाम कर सीरीज 1-1 से बराबर की थी. 8 नवंबर को वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इकबाल स्टेडियम फैसलाबाद में खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाया और 7 विकेट से बाजी मार ली. पाकिस्तान ने पहले गेंद और बाद में बल्ले से कमाल दिखाया. तीसरा मैच अपने नाम करने के बाद पाकिस्तान ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इसी के साथ पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया.

143 रनों पर सिमटी थी साउथ अफ्रीका

पहले बल्लेबाजी करने के उतरी साउथ अफ्रीका ने 37.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 143/10 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 45 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 70 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का अपने नाम किया. इसके बाद साउथ अफ्रीका की सभी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. कप्तान मैथ्यू ब्रीट्जके ने 35 गेंदों में 16 रन बनाए. इसके बाद रुबिन हरमन ने 2 गेंदों में 1 रन बनाए. अंत में नकबायोमजी पीटर ने 31 गेंदों में 16 रनों की संघर्ष भरी पारी खेली.

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने हासिल किया लक्ष्य

144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 25.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि सलामी बल्लेबाज फखर जमान 2 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद सैम अयूब और बाबर आजम ने मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों ने 65 रनों की साझेदारी निभाई. पाकिस्तान को दूसरा झटका बाबर के रूप में लगा. उन्होंने 32 गेंदों में 27 रन बनाए. वहीं, अयूब ने 70 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 45 गेंदों में 32 और सलमान अली आगा ने 2 गेंदों में 5 रन बनाकर पाकिस्तान को 7 विकेट से मुकाबला जिताने में मदद की.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ना बारिश ना खराब रोशनी फिर भी अचानक बीच में रुका मैच, प्लेयर्स लौटे ड्रेसिंग रूम

अबरार अहमद ने बरपाया कहर

पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 ओवर में 27 रन खर्च कर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा सलमान अली आगा ने भी 2 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा कप्तान शाहीद अफरीदी को भी 2 सफलता मिली.

ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला! पाक इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर, टीम इंडिया ने किया क्वालीफाई 

First published on: Nov 08, 2025 09:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.