---विज्ञापन---

खेल

PAK vs SA: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर-1 T20I बल्लेबाज

Babar Azam-Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 रनों की पारी खेली. बाबर ने इस शानदार पारी के साथ ना सिर्फ पाकिस्तान को जीत दिलाई, बल्कि भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 2, 2025 12:26
Babar Azam-Virat Kohli
Babar Azam-Virat Kohli

Babar Azam Break Virat Kohli World Record: करीब 8 महीने के बाद टी20 टीम से लौटे पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में जोरदार वापसी की. बाबर इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए थे. पहले मैच में तो वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए और दूसरे में सिर्फ 11 रन बनाए. लेकिन तीसरे टी20 मैच में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके जड़े.

उनकी इस शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 4 विकेट से मैच जीता और 2-1 सीरीज अपने नाम कर ली. इस शानदार अर्धशतकिय पारी के साथ बाबर ने ना सिर्फ पाकिस्तान को जीत दिलाई, बल्कि भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी धवस्त कर दिया. इस मामले में अब वो नंबर-1 टी20I बल्लेबाज बन गए हैं.

---विज्ञापन---

बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड

बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अपना 13वां अर्धशतक जड़ा. इसके साथ ही बाबर ने टी20I में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बाबर अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में बाबर ने विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाबर ने T20I में अब तक कुल 40 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं, जबकि कोहली ने 39 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे और वो टी20I क्रिकेट से संन्यास भी ले चुके हैं.

T20I में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर वाले खिलाड़ी

  • बाबर आजम (पाकिस्तान) – 40
  • विराट कोहली (भारत) – 39
  • रोहित शर्मा (भारत) – 37
  • मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) – 31
  • डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 29
  • जोस बटलर (इंग्लैंड) – 29

ये भी पढ़ें- PAK vs SA: बाबर आजम के बदौलत पाकिस्तान ने जीता तीसरा T20I, सीरीज पर कब्जा कर साउथ अफ्रीका से लिया बदला

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 139 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम की शानदार पारी (68) की मदद से आसानी से रन चेज कर लिया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

बता दें कि, बाबर आजम ने 2016 में पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. बाबर टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. अब तक उन्होंने टी20I में 4300 से ज़्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने पाकिस्तान की कप्तानी करते हुए 85 मैचों में से 48 जीते हैं. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इंग्लैंड के हाथों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- IND W vs SA W Final: फाइनल से पहले हरमनप्रीत कौर ने भरी जीत की हुंकार, कहा- ‘हम जानते हैं हार का गम, लेकिन इस बार…’

    First published on: Nov 02, 2025 12:24 PM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.