---विज्ञापन---

खेल

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका को 18 साल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मिली टेस्ट जीत, ये खिलाड़ी रहा जीत का हीरो

Pakistan vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया. साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 18 साल के बाद जीत मिल पाई है. इस मैच में केशव महाराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाए थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 23, 2025 13:43
PAK vs SA
PAK vs SA

Pakistan vs South Africa 2nd Test: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच रावलपिंडी में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई. इस जीत के लिए साउथ अफ्रीका को 18 साल का इंतजार करना पड़ा.

साउथ अफ्रीका को 18 साल बाद मिली जीत

साउथ अफ्रीका ने रावलपिंडी टेस्ट में मेजबान पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 पर खत्म किया. साउथ अफ्रीका को टेस्ट क्रिकेट में 18 साल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिल पाई है. इससे पहले आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने साल 2007 में पाकिस्तान को टेस्ट मैच में हराया था.

---विज्ञापन---

केशव महाराज बने प्लेयर ऑफ द मैच

इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया. पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए केशव महाराज ने 7 विकेट चटकाए थे, तो वहीं दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए उनको 2 विकेट मिली थी. इस मैच में महाराज ने कुल 9 विकेट चटकाए, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें:-एशिया कप के बाद बदल गई पाकिस्तान की पूरी टी-20 टीम! लौट आए Babar Azam, घटिया हरकत करने वाले हैरिस रऊफ बाहर

---विज्ञापन---

ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 333 रन बनाए थे. पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शान मसूद ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली थी. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 404 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली थी.

वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सेनुरन मुथुसामी ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा कागिसो रबाड़ा ने 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 138 रनों पर ही ढेर हो गई थी. वहीं साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 73 रन बनाकर मैच को जीत लिया.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: रोहित-विराट ने मिलकर बनाई अनोखी ‘सेंचुरी’, कोहली के फेल होने के बाद भी बना बड़ा रिकॉर्ड 

First published on: Oct 23, 2025 01:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.