Pakistan vs New Zealand 1st ODI: पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। टी20 सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच आज नेपियर में खेला गया। पहले ही मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ी पाकिस्तान टीम पर कहर बनकर टूटे। एक गेंद तो दूसरे ने बल्ले से पाकिस्तान का कचूमर निकाला।
मार्क चैपमैन ने बल्ले से मचाई तबाही
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने शतक लगाया। चैपमैन ने बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों पर 132 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान मार्क चैपमैन ने 13 चौके और 6 छक्के भी लगाए। चैपमैन की शानदार पारी के चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। चैपमैन के अलावा डेरिल मिचेल ने 76 और मुहम्मद अब्बास ने 52 रन बनाए थे।
Back-to-back sixes from Daryl Mitchell! Follow LIVE and free in NZ on TVNZ + & DUKE 📺 and @SportNationNZ 📻 Live scoring | https://t.co/CvmR1mQN5I #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/bd6qikgC9W
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 29, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK: मिट्टी में मिल गई बाबर आजम की रिकॉर्डतोड़ पारी, न्यूजीलैंड ने 73 रनों से पटका
नाथन स्मिथ ने गेंद से निकाला पाक का दम
इस मैच में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी भी काफी शानदार देखने को मिली। तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ ने मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 8.1 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा जैकब डफी ने 9 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस मैच को जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
Nathan Smith breaks the opening partnership as Usman Khan is caught on the boundary by Jacob Duffy! Follow LIVE and free in NZ on TVNZ + & DUKE 📺 and @SportNationNZ 📻 Live scoring | https://t.co/CvmR1mQN5I #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/tp8oaJ5Hv9
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 29, 2025
271 पर ढेर हुई पाकिस्तान
इस मैच में पाकिस्तान की टीम 345 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 44.1 ओवर में 271 रन पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 78 रन की पारी खेली, इसके अलावा सलमान अली आगा ने 48 गेंदों पर 58 रन बनाए।
.@babarazam258 played a brilliant innings, making his 36th ODI fifty in his contribution of 7️⃣8️⃣ 👏#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/9lRSC8GE0O
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 29, 2025
ये भी पढ़ें:- ‘हम बहुत अच्छा खेल रहे थे, लेकिन’, करारी हार पर छलका मोहम्मद रिजवान का दर्द