PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अभी तक बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला। पहले पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील (141) और मोहम्मद रिजवान (171) ने शानदार शतक बनाया था। इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारी की दम पर पाकिस्तान ने छह विकेट पर 448 रन पर पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान के इस स्कोर का करारा जवाब दिया है। उन्होंने पहली पारी में 500 से ज्यादा का स्कोर बना दिया है। बांग्लादेश के लिए अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने शानदार शतक लगाया। इस शतक के साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
रहीम ने लगाया 11वां शतक
इस टेस्ट मैच में शादमान इस्लाम, मॉमिनुल हक, लिट्टन दास और मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान की पेस बैटरी का डटकर सामना किया। एक समय बांग्लादेश ने 218 रन पर ही 5 विकेट हो खो दिए थे। इसके बाद लिट्टन दास ने काउंटर अटैक करते हुए शानदार अर्धशतक बनाया था। हालांकि वो अर्धशतक बनाने के बाद आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद मुशफिकुर रहीम और मेहंदी हसन मिराज ने पारी को संभाला। इस दौरान अपना 89वां टेस्ट मैच खेल रहे रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में 11वां शतक लगाया। ये टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ रहीम का पहला शतक था। उनके इस शतक के दम पर बांग्लादेश ने पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है।
MUSHFIQUR RAHIM does a MOHAMMAD ASHRAFUL 💔
So close, yet so far from scoring his 4th double-💯 in Tests – He would have been the 5th currently active player to achieve it!
---विज्ञापन---Discipline, class, and timely aggresson – Mushi has shown it all in this one knock 💥
Only if 9 more… pic.twitter.com/8QWy1SCHKh
— Cricketangon (@cricketangon) August 24, 2024
तमीम इकबाल को छोड़ा पीछे
रहीम बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने तमीम इकबाल को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा रहीम बांग्लादेश के लिए विदेशों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। ये विदेशों में उनका 5 शतक था।
वहीं, रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में शानदार शतक बनाया है। खास बात ये है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी अभी तक इस कारनामे को नहीं कर पाए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा को अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है।
– Test hundred in Bangladesh.
– Test hundred in India.
– Test hundred in Sri Lanka.
– Test hundred in Pakistan.
– Test hundred in New Zealand.
– Test hundred in West Indies.MUSHFIQUR RAHIM – A Great of Bangladesh cricket. 🔥⭐ pic.twitter.com/Z2KE1zVYyG
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 24, 2024
दोहरे शतक से चूके रहीम
रहीम ने पहली पारी में 341 गेंदों में 191 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के 22 चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें मोहम्मद अली ने आउट किया। वो दोहरा शतक बनाने से मात्र 9 रन से ही चूक गए।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में अब तक नहीं थमा वर्ल्ड कप से बाहर होने का गुस्सा, कोच जाएंगे कोर्ट
ये भी पढ़ें: Shikhar Dhawan ने बतौर कप्तान किया था बड़ा कारनामा, धोनी-गावस्कर को पछाड़ बने थे नंबर-1