---विज्ञापन---

Shikhar Dhawan ने बतौर कप्तान किया था बड़ा कारनामा, धोनी-गावस्कर को पछाड़ बने थे नंबर-1

Indian Cricket Team के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शिखर धवन ने 2010 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 टी20 मैच और 12 वनडे मैच में कप्तानी की थी। इस दौरान उन्होंने बड़ा कारनामा करते हुए रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। 

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Aug 24, 2024 11:18
Share :
Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर वीडियो शेयर करके अपने संन्यास का ऐलान किया है। गब्बर के नाम से पहचाने जाने वाले टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। डेब्यू टेस्ट मैच में ही शिखर धवन ने सबसे तेज शतक जड़कर अपनी धाक जमाई थी। इसके बाद शिखर धवन ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लाजवाब प्रदर्शन कर कई कीर्तिमान स्थापित किए।

शिखर धवन ने टीम इंडिया की 12 वनडे और 3 टी20 मैच में कमान संभाली थी। बतौर कप्तान शिखर धवन ने 12 वनडे मैच में 424 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े थे। वहीं, 3 टी20 मैच में बतौर कप्तान उन्होंने कुल 86 रन बनाए थे। शिखर धवन ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बनाया था। शिखर धवन ने 15 दिसंबर 2022 को खेले गए मैच में 99 गेंदों पर 97 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने 3 छक्के और 10 चौके जड़े थे। शिखर धवन भले ही इस मैच में शतक जड़ने से चूक गए, लेकिन बतौर कप्तान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में अब तक नहीं थमा वर्ल्ड कप से बाहर होने का गुस्सा, कोच जाएंगे कोर्ट

इस मैच में शिखर धवन ने अर्धशतक मारकर सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान के रूप में लगाए गए मोहम्मद अजहरूद्दीन के रिकार्ड को तोड़ दिया था। मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बतौर भारतीय कप्तान के रूप में 36 साल 120 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था। जबकि शिखर धवन ने बतौर कप्तान 36 साल 229 की उम्र में अर्धशतक जड़ा। इस मामले में उन्होंने मोहम्मद अजहरूद्दीन के अलावा सुनील गावस्कर और महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया था।

---विज्ञापन---

वनडे क्रिकेट में 50+ का स्कोर बनाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान

खिलाड़ी  वर्ष  उम्र 
शिखर धवन 2022 36 साल 229 दिन
मोहम्मद अजहरुद्दीन 1999 36 साल 120 दिन
मोहम्मद अजहरुद्दीन 1999 36 साल 60 दिन
सुनील गावस्कर 1985 35 साल 225 दिन
महेंद्र सिंह धोनी 2016 35 साल 108 दिन

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Aug 24, 2024 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें