---विज्ञापन---

खेल

PAK A vs BAN A: कब-कहां और कैसे देखें पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबला, एशिया को आज मिलेगा नया चैंपियन

Pakistan A vs Bangladesh A: राइजिंग एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान A और बांग्लादेश A के बीच खेला जाएगा. दोनों देश एशिया कप का खिताब अपने नाम करने की नियत से उतरने वाले हैं. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां होगी? आइए जानते हैं मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 23, 2025 17:12

Pakistan A vs Bangladesh A: राइजिंग एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान A और बांग्लादेश A के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर अपनी जगह बनाई थी, जबकि बांग्लादेश ने भारत को सेमीफाइनल में सुपर ओवर में हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी. अब फाइनल मुकाबला 23 नवंबर को होने वाला है. आइए जानते हैं मुकाबले को आप कब-कहां और कैसे देख सकते हैं.

कब और कहां होगा मुकाबला?

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 23 नवंबर को फाइनल मुकाबला कतर की राजधानी दोहा के वेस्ट एंड पार्क अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा.

---विज्ञापन---

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में पाकिस्तान A बनाम बांग्लादेश A फाइनल मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर होगी.

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी माज सदाकत पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. वह 4 मैचों में अब तक 235 रन बना चुके हैं. वह इस टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सूर्यवंशी ने 4 मैचों में 239 रन बनाए हैं.

---विज्ञापन---

वहीं गेंदबाजी में बांग्लादेश के रिपन मोंडोल पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिन्होंने अब तक खेले गए 4 मैच में 8 विकेट लिए हैं. वहीं पाकिस्तान के सुफियान मुकीम भी 7 विकेट के साथ टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

पाकिस्तान A टीम का स्क्वाड

मोहम्मद नईम, माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), गाजी ग़ोरी (विकेटकीपर), साद मसूद, शाहिद अजीज, अहमद दानियाल, उबैद शाह, सुफियान मुकीम, खुर्रम शहजाद, मुबासिर खान, अराफात मिन्हास, मुहम्मद शहजाद, मोहम्मद सलमान मिर्जा.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: लो आ गई डेट, इस दिन होगा इंडिया के वनडे और T20 टीम का ऐलान! पूरी हो गई सारी तैयारी 

बांग्लादेश A टीम का स्क्वाड

हबीबुर रहमान सोहन, जिशान आलम, जवाद अबरार, अकबर अली (विकेटकीपर), अबू हैदर रोनी, एस.एम. मेहेरोब, महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल, अरिफुल इस्लाम, तोफेल अहमद, शादीन इस्लाम, मृत्युंजय चौधरी.

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले कप्तान बने संजू सैमसन, बड़े टूर्नामेंट के लिए हुआ टीम का ऐलान

First published on: Nov 23, 2025 05:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.