---विज्ञापन---

अन्य खेल

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत का दबदबा, 9 गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, जैस्मिन ने ओलंपिक चैंपियन को चटाई धूल

World Boxing Cup 2025: भारत का वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल में जलवा देखने को मिला. उन्होंने फाइनल में कुल 20 मेडल अपने नाम किए और इतिहास रच दिया. बता दें कि भारत के नाम कुल 9 गोल्ड मेडल रहे. जैस्मिन लम्बोरिया ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को हराकर टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. पुरुष डिवीजन ने भी दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 21, 2025 11:15
World Boxing Cup 2025
भारत का बॉक्सिंग कप में दबदबा

World Boxing Cup 2025: भारतीय मुक्केबाजों ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया. सभी डिवीजन को मिला दें, तो उन्होंने 20 मेडल अपने नाम किए. जैस्मिन लम्बोरिया ने कमाल कर दिया और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को हराया. मेंस डिवीजन में हितेश गुलिया और सचिन सिवाच ने कमाल किया. भारतीय खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल काफी यादगार साबित हुआ.

भारतीय टीम ने जीते 9 गोल्ड मेडल

ग्रेटर नोएडा में 20 नवंबर 2025 को फाइनल के आखिरी दिन भारत का दबदबा रहा और उन्होंने कुल 20 मेडल जीते, जिसमें से 9 गोल्ड शामिल है. महिला बॉक्सर्स ने 7 और पुरुष मुक्केबाजों ने 2 गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. चैंपियनशिप के आखिरी दिन कुल 15 भारतीय फाइनल में उतरे थे. जैस्मिन लम्बोरिया (57 किग्रा), प्रीति पंवार (54 किग्रा), मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा), परवीन हुड्डा (60 किग्रा), अरुंधति चौधरी (70 किग्रा) और नूपुर श्योराण (80+ किग्रा) ने गोल्ड मेडल जीता.

---विज्ञापन---

पुरुष डिवीजन से दो गोल्ड पदक भारत के पास आए. सचिन सिवाच ने 60 किग्रा और हितेश गुलिया ने 70 किग्रा डिवीजन में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. सिल्वर मेडल जीतने वालों की लिस्ट में जदुमणि सिंह (50 किग्रा), पवन बर्तवाल (55 किग्रा), अभिनाश जामवाल (65 किग्रा), अंकुश फंगल (80 किग्रा), नरेंद्र बेरवाल (90+ किग्रा) और पूरा रानी (80 किग्रा) शामिल रहे. आपको बता दें कि भारत को 5 ब्रॉन्ज मेडल भी मिले, जिसमें नीरज फोगाट (65 किग्रा), सेवाती (75 किग्रा), सुमित कुंडू (75 किग्रा), जुगनू (85 किग्रा) और नवीन (90 किग्रा) का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें:- भारत को दिलाया गोल्ड मेडल, अब बिहार सरकार में बनीं सबसे युवा मंत्री, जानें कौन हैं श्रेयसी सिंह

जैस्मिन लम्बोरिया ने जीता टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच

भारत की बेटी जैस्मिन लम्बोरिया ने वर्ल्ड बॉस्किंग कप फाइनल का सबसे बड़ा मैच जीता. उनका सामना पेरिस ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता वू शिह यी से हुआ था और उन्होंने 4-1 से ये मैच जीता. शुरुआत में वो आक्रमक नजर आ रही थीं और मुकाबले में उनका नियंत्रण रहा. मेंस डिवीजन से सचिन सिवाच ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने किर्गिस्तान के मुन्नरबेक सईतबेक को 5-0 से पराजित किया था. मैच में उनका एकतरफा दबदबा देखने को मिला.

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश में भारतीय खिलाड़ियों की जिंदगी से हुआ खिलवाड़, हिंसा के खौफनाक मंजर में 10 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे तीरंदाज

First published on: Nov 21, 2025 11:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.