TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

अन्य खेल

किसी के लिए ‘जलपरी’ तो किसी के लिए ‘वॉटर बेबी’, मात्र 1 साल 9 महीने की उम्र में असंभव किया संभव!

Veda Paresh Sarfare Made Record: 1 साल 9 महीने की उम्र में वेदा परेश सरफारे ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है. उन्होंने स्विमिंग करके इतिहास रच दिया. वो रत्नागिरी में 100 मीटर स्विमिंग करने वाली सबसे युवा तैराक बन चुकी हैं. उनकी तैरते हुए क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 12, 2025 14:24
Veda Paresh Sarfare Made Record:
वेदा सरफारे ने किया कमाल

Veda Paresh Sarfare Made Record: महाराष्ट्र के रत्नागिरी की वेदा परेश सरफारे ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके बारे में सोचना ही असंभव महसूस होता है. वो भारत की सबसे नन्ही तैराक बन चुकी हैं, जिन्होंने 100 मीटर स्विमिंग की. उन्होंने ये कारनामा मात्र 1 साल, 9 महीने और 10 दिन की उम्र में कर दिखाया है. आपको बता दें कि 1 नवंबर 2025 को हुए इवेंट में उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया और अब वो ऑफिशियल तौर पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं.

वेदा परेश सरफारे ने बना दिया रिकॉर्ड

1 नवंबर 2025 को वेदा ने तैराकी में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने 10 मिनट 8 सेकंड में 4 स्विमिंग लैप्स पूरे कर दिए. वो 100 मीटर स्विमिंग में चार लैप्स पूरे करने वाली सबसे युवा तैराक बन चुकी हैं. मात्र 21 महीने की उम्र में उनका स्विमिंग करना अपने आप में काफी बड़ी बात है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने वेदा की इस उपलब्धि के बारे में जानकारी दी और बताया कि वेरिफिकेशन के बाद रत्नागिरी की इस बेटी के नाम रिकॉर्ड जुड़ गया है.

---विज्ञापन---

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने बताया, ‘100 मीटर स्विमिंग का रिकॉर्ड 22 जनवरी 2024 को जन्मीं वेदा परेश सरफारे ने अपने नाम किया है. वो 22-25 मीटर के स्विमिंग पूल में चार लैप्स (100 मीटर) पूरे करने में सफल हुईं. उन्होंने रत्नागिरी के म्युनिसिपल स्विमिंग पूल में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.’

ये भी पढ़ें:- भारत ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, आखिरी 11 मिनट में अर्जेंटीना को 4-2 से मात देकर 9 साल बाद किया ये कारनामा

कैसे शुरू हुई नन्ही तैराक वेदा की कहानी?

वेदा परेश सरफारे ने मात्र 9 महीने की उम्र में तैराकी के सफर की शुरुआत की थी. वो अपने बड़े भाई को रत्नागिरी के सरकारी स्विमिंग पूल में तैरते हुए देखती थीं. कोच महेश मिलके और उनकी पत्नी गौरी ने 11 महीनों तक वेदा को ट्रेनिंग दी. उन्होंने 21 महीने की उम्र में वेदा को सबसे युवा तैराक बना दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वेदा की तैरते हुए वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें रिकॉर्ड बनाया था.

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में फुटबॉल मैच के दौरान जमकर चले लात-घूंसे, बीच मैदान में दिखा खिलाड़ियों का ‘दंगल’

First published on: Dec 12, 2025 02:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.