Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप 2025 की शुरुआत टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में की है। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय टीम ने चीन को 4-3 से हरा दिया है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह टीम की जीत के नायक रहे और उन्होंने दनदनाते हुए तीन गोल दागे। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और अंतिम समय तक चीन के प्लेयर्स स्कोर को बराबर करने का प्रयास करते हुए नजर आए।
पहले क्वार्टर में चीन ने एक गोल करते हुए 1-0 की बढ़त ली। हालांकि, दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही जुगराज ने गोल दागते हुए स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। हालांकि, इसके बाद हरमनप्रीत ने शानदार खेल दिखाते हुए एक के बाद एक तीन गोल दागे, जिसकी बराबरी चीन चाहकर भी नहीं कर सका।
टीम इंडिया का जीत के साथ आगाज
मैच की शुरुआत में चीन के प्लेयर्स ने जोरदार खेल दिखाया और पहले क्वार्टर के खत्म होने से ठीक पहले चीन 1-0 की बढ़त लेने में सफल रही। हालांकि, चीन की इस बढ़त को भारतीय टीम ने ज्यादा देर बरकरार नहीं रहने दिया। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही जुगराज ने दनदनाता गोल दागते हुए स्कोर लाइन को 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद हरमनप्रीत ने टीम इंडिया की बढ़त को जल्द ही 2-0 में तब्दील कर दिया। हाफ टाइम तक चीन के प्लेयर्स ने भरपूर प्रयास किया, लेकिन वह गोल करने में नाकाम रहे और स्कोर 2-1 रहा।
हरमनप्रीत बने नायक
तीसरे क्वार्टर का आगाज होते ही हरमनप्रीत ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और टीम इंडिया की लीड को 3-1 कर डाला। पेनल्टी कॉर्नर पर बने मौके को हरमनप्रीत भुनाने में पूरी तरह से सफल रहे। हालांकि, चीन ने जल्द ही कमबैक किया और स्कोर 2-3 कर डाला।
तीसरे क्वार्टर में चीन ने एक और गोल करते हुए स्कोर को 3-3 की बराबरी पर ला खड़ा किया। मगर हरमनप्रीत ने चौथे क्वार्टर में गोल की हैट्रिक लगाते हुए फिर से टीम इंडिया को बढ़त दिला दी। 4-3 की बढ़त को भारतीय टीम का डिफेंस पूरे क्वार्टर में बरकरार रखने में सफल रहा।