---विज्ञापन---

अन्य खेल

PKL 2025: 7 मैच में 5 हार… देवांक की टीम ‘फिसड्डी’, पुणेरी पलटन नंबर 1, कुछ ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल

Pro Kabaddi League Points Table: प्रो कबड्डी लीग 2025 इस समय रोमांचक मोड़ पर है. आधा टूर्नामेंट हो गया है और कुछ टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. इसी बीच मोहम्मदरेजा शदलोई और देवांक दलाल जैसे स्टार खिलाड़ियों की टीम संघर्ष कर रही है. पॉइंट्स टेबल पर उनका हाल बेहाल है और आज भी दो धमाकेदार मैच होने वाले हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 22, 2025 15:04
PKL 2025 Points Table
PKL 2025 का पॉइंट्स टेबल

PKL 2025 Points Table: PKL का 12वां सीजन इस समय रोमांचक मोड़ पर है. प्रो कबड्डी लीग में अभी 44 मैच पूरे हो चुके हैं. टूर्नामेंट लगभग आधा हो गया है और कुछ टीमों ने अपने प्रदर्शन से कमाल किया है. इसी बीच स्टार खिलाड़ी देवांक दलाल की टीम बंगाल वॉरियर्स फिसड्डी साबित हो रही है. 7 मैचों में से उन्होंने 2 ही जीते हैं और 5 मुकाबलों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसी बीच अंकतालिका में पुणेरी पलटन टॉप पर चल रही है. असलम इनामदार की कप्तानी में टीम ने बहुत प्रभावित किया है. पॉइंट्स टेबल इस समय रोचक स्थिति में है, जहां कुछ सफल टीमों का हाल बेहाल है.

PKL 2025 का पॉइंट्स टेबल

स्थान टीम मैच जीत हार अंक
1पुणेरी पलटन96312
2दबंग दिल्ली केसी76112
3हरियाणा स्टीलर्स86212
4तेलुगु टाइटंस9458
5जयपुर पिंक पैंथर्स7438
6यू मुंबा7438
7बेंगलुरु बुल्स8448
8तमिल थलाइवाज 7346
9पटना पायरेट्स 7254
10यूपी योद्धाज 6244
11बंगाल वॉरियर्स7254
12गुजरात जायंट्स6152

ये भी पढ़ें:- PKL 2025: पवन सहरावत का खुला चैलेंज, तमिल थलाइवाज से निकाले जाने पर बोले- गलत हुआ तो कबड्डी छोड़…

---विज्ञापन---

प्रो कबड्डी लीग 2025 में आज होंगे दो बड़े मैच

PKL 2025 में एक दिन के ब्रेक के बाद आज (22 सितंबर 2025) दो शानदार मैचों का आयोजन होने वाला है. गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच सीजन का 45वां मैच होगा. 8 बजे से इस मुकाबले की शुरुआत हो जाएगी. इसके अलावा तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धाज के बीच भी आज भिड़ंत होने वाली है. ये मुकाबला रात 9 बजे से शुरू होगा. इन दोनों ही मैचों का आयोजन जयपुर के एसएमएस इंडोर स्टेडियम में देखने को मिलेगा. इन चारों ही टीमों की हालत पॉइंट्स टेबल में कुछ खास नहीं है. ऐसे में सभी के लिए मैच में जीत दर्ज करना अहम रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:- PKL 2025: दो धमाकेदार मुकाबले, यूपी की नैया पार लगाएंगे कप्तान सुमित! कब, कहां और कैसे देखें LIVE एक्शन?

First published on: Sep 22, 2025 03:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.