---विज्ञापन---

अन्य खेल

PKL 12: रोमांचक मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने 1 अंक से जीता, गुजरात को मिली करीबी हार  

Gujarat Giants vs Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग 2025 में तेलुगू टाइटंस की टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है. हालांकि गुजरात जायंट्स के खिलाफ सिर्फ 1 अंक से जीत दर्ज करके टाइटंस की टीम ने पॉइंट्स टेबल में भी अपनी स्थिति मजबूत की है. वहीं गुजरात की टीम लगातार मिल रही हार के कारण फिलहाल मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है. गुजरात जायंट्स की टीम को अब कमबैक करना होगा.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 23, 2025 22:50
Gujarat Giants vs Telugu Titans
Gujarat Giants vs Telugu Titans

PKL 2025, Gujarat Giants vs Telugu Titans: तेलुगू टाइटंस ने सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 47वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 30-29 से हरा दिया. यह टाइटंस की 10 मैचों में पांचवीं और लगातार दूसरी जीत है, जबकि अच्छा खेलने के बावजूद गुजरात को आठ मैचों में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. इस जीत ने टाइटंस को पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है. 1 अंक की हार गुजरात की टीम को बहुत भारी पड़ी है.  

शानदार अंदाज में टाइटंस को मिली शुरुआत 

तेलुगू टाइटंस की जीत में भरत (9), विजय मलिक (7), शुभम शिंदे (4) और अंकित (3) ने अहम योगदान दिया. गुजरात के लिए दूसरे हाफ में मैट पर आए मोहम्मद रेजा शादलू (6) एक रेडर के तौर पर चमके लेकिन कप्तान के तौर पर खेल रहे एचएस राकेश (2) ने बहुत ज्यादा निराश किया. शुरुआती 10 मिनट में टाइटंस ने 7-3 की लीड ले ली थी. टाइटंस इस दौरान पूरी तरह हावी रहे और 2 मौकों पर विपक्षी कप्तान राकेश को डू और डाई रेड पर अंक नहीं लेने दिया. 

रेड में गुजरात खाता छठे मिनट में खुला और डिफेंस में 8वें मिनट पहला अंक आया. इस दौरान विजय और भरत ने क्रमशः 3 और दो अंक लेकर गुजरात को दबाव में बनाए रखा. ब्रेक के बाद हालांकि भरत का शिकार हो गया और फिर आर्यवर्धन ने बोनस के साथ स्कोर 5-7 कर दिया. ब्रेक के बाद गुजरात ने सुधरा हुआ खेल दिखाया और 19वें मिनट में स्कोर 10-10 कर दिया. इस दौरान आर्यवर्धन के साथ-साथ गुजरात के डिफेंस ने प्रभावित किया.   

कप्तान राकेश ने किया बहुत ज्यादा निराश 

गुजरात जायंट्स के कप्तान राकेश हालांकि सफल नहीं हो पा रहे थे. एक समय गुजरात 4 अंक पीछे हो गए थे लेकिन उसने इसकी भरपाई करते हुए हाफ टाइम तक स्कोर 10-12 कर दिया. पहले चरण के ठीक उलट दूसरे चरण में गुजरात ने 5 के मुकाबले 7 अंक लिए. हाफ टाइम के बाद शादलू की वापसी हुई. 4 रेड में उन्होंने चार अंक लिए और गुजरात ने सिर्फ बराबरी नहीं की बल्कि टाइटंस को सुपर की स्थिति में लाकर लीड 15-13 की लीड ले ली. 

फिर गुजरात ने आलआउट लेते हुए अपनी लीड 18-14 कर ली. आल इन के बाद भी शादलू ने रनिंग किक पर चेतन को बाहर किया और फिर डिफेंस ने भरत का शिकार कर फासला 5 का कर दिया. शादलू हालांकि अगली रेड पर आउट हो गए. जिसके कारण फासला घटकर सिर्फ 3 का रह गया. इसके बाद भरत ने पांच के डिफेंस में डू और डाई रेड पर लकी को आउट कर स्कोर 18-20 कर दिया. इसके बाद हालांकि भरत ने दो अंक की रेड के साथ न सिर्फ स्कोर 20-21 किया, बल्कि अगले मिनट गुजरात को ऑल आउट कर 24-23 की लीड ले ली.   

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: Sahibzada Farhan और Haris Rauf को अर्शदीप सिंह ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पाक फैंस की बोलती हुई बंद 

अंत में मिली तेलुगू को जीत 

आल इन के बाद विजय ने मल्टी प्वाइंटर के साथ फासला 3 का कर दिया. इसके बाद शादलू ने रेड में अंक लिया लेकिन अगले पल वह लपक लिए गए. फिर भरत ने डू ओर डाई रेड पर नितिन को बाहर कर स्कोर 29-24 कर दिया. गुजरात के डिफेंस ने हालांकि भरत को डू और डाई रेड पर लपक शादलू को रिवाइव करा लिया लेकिन शिवम ने उनका शिकार कर स्कोर 30-25 कर दिया. अब एक मिनट बचा था और गुजरात की वापसी मुश्किल लग रही थी और हुआ भी वही. अच्छा खेल दिखाते हुए एक समय पांच की लीड लेने के बाद भी गुजरात को अपने आठवें मैच में हार मिली.

ये भी पढ़ें: SL vs PAK: श्रीलंका के खिलाफ भी शर्मनाक हरकत करने से बाज नहीं आया पाकिस्तानी गेंदबाज, मैदान पर बना कॉपीकैट

First published on: Sep 23, 2025 10:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.