---विज्ञापन---

अन्य खेल

PKL 12: लगातार 2 हार के बाद आखिरकार खुला तेलुगू टाइटंस का खाता, जयपुर पिंक पैंथर्स को मिली करीबी हार 

Jaipur Pink Panthers vs Telugu Titans: पीकेएल के 12वें सीजन के अपने तीसरे मैच में टाइटंस ने दो बार के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-32 के अंतर से मुकाबला हराया। नितिन कुमार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

Author Written By: Aditya Author Edited By : Aditya Updated: Sep 4, 2025 22:06
Jaipur Pink Panthers vs Telugu Titans
Jaipur Pink Panthers vs Telugu Titans

Jaipur Pink Panthers vs Telugu Titans: मेजबान तेलुगू टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग 2025 में अपने घरेलू मैदान पर मिली लगातार 2 हार के बाद आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया है। विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए पीकेएल के 12वें सीजन के अपने तीसरे मैच में टाइटंस ने दो बार के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-32 के अंतर से मुकाबला हराया। नितिन कुमार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 

तेलुगु टाइटंस की जीत में चमके कप्तान 

टाइटंस की जीत में कप्तान विजय मलिक (8) और भरत (8) के अलावा चेतन साहू (5) और डिफेंस में अजीत पवार (5) का अहम योगदान रहा। टाइटंस के डिफेंस ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए नितिन धनखड़ (13) के शानदार प्रयास को भी फेल कर दिया। जयपुर की टीम को सीजन की पहली हार मिली है। शुरुआती पांच मिनट के खेल में दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर दिखी। टाइटंस ने 3-2 की लीड ली हुई थी। टाइटंस ने भरत की रेड पर तीन अंक हासिल किए और लीड 6-3 की कर ली। जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था और फिर अंकित ने नितिन को लपकते हुए लीड 4 की कर दी लेकिन रेजा और नितिन ने भरत को सुपर टैकल कर जयपुर की वापसी सुनिश्चित की।

---विज्ञापन---

ब्रेक के बाद अजीत ने समाधी को डैश कर जयपुर को 2 खिलाड़ियों तक सीमित किया और फिर ऑल आउट लेकर 12-5 की लीड ले ली। आलइन के बाद दोनों टीमों के बीच अंकों के लिए मशक्कत चलती रही लेकिन चार मिनट बीतने के बाद भी टाइटंस को बोनस के अलावा कोई और सफलता नहीं मिली। इसके बाद हालांकि साहिल ने अंकित और शुभम को आउट कर जयपुर को दो अंक दिला दिए लेकिन टाइटंस ने इसके बाद लगातार दो अंक लेकर सात अंकों का फासला बनाए रखा।

पूरे मैच में वापसी ही करती रही जयपुर पिंक पैंथर्स 

20वें मिनट में जयपुर के डिफेंस ने भरत को लपका तो फिर टाइटंस के डिफेंस ने नितिन का शिकार कर हाफ टाइम तक अपनी लीड को 16-9 तक पहुंचा दिया। ब्रेक के बाद जयपुर ने एक के मुकाबले दो अंक लेकर फासला 6 का कर दिया। फिर नितिन ने एक रेड अंक के साथ फासला 5 का कर दिया। जयपुर ने इसके बाद विजय मलिक को बाहर कर स्कोर 15-19 कर दिया। टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था। टाइटंस ने समाथी को लपक इसका लाभ दो अंकों के साथ लिया। 30 मिनट के खेल के बाद टाइटंस को 23-16 की लीड मिली हुई थी। अंत में टाइटंस ने हालांकि नितिन को लपक 34-29 स्कोर पर मैच लगभग अपने नाम कर लिया। समाधी ने अंतिम मिनट में एक अंक लिया लेकिन विजय ने एक सुपर रेड के साथ जीत पर मुहर लगा दी।

ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स ने आगे बढ़ाए बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपने हाथ, प्रीति जिंटा ने फिर जीता फैंस का दिल

First published on: Sep 04, 2025 10:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.