---विज्ञापन---

अन्य खेल

कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का दबदबा, मीराबाई चानू समेत इन खिलाड़ियों ने किया देश का नाम रोशन

अहमदाबाद में इस समय कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप चल रही है। भारत का इस प्रतियोगिता में दबदबा देखने को मिल रही है। कुछ खिलाड़ियों ने मेडल भी जीते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 27, 2025 12:13
Commonwealth Weightlifting Championship 2025
कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025

Commonwealth Weightlifting Championships: वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 इवेंट अभी चल रहा है। गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित नारनपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से यह प्रतियोगिता देखने को मिल रही है। वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। बता दें कि यहां अच्छा प्रदर्शन उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में जगह दिला सकता है। भारत की ओर से मीराबाई चानू समेत कई खिलाड़ियों ने मेडल जीता है।

वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत का जलवा

कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बिंदिया रानी देवी, मुथुपांडी राजा और स्नेहा सोरेन ने भी प्रभावित किया। उन्होंने मंगलवार को सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा 7 वर्षीय कोयल बार ने 53 किलो की वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया और यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। कोयल ने स्नैच में 85 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 107 किलोग्राम का वजन उठाकर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराया। इसके अलावा वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के पहले दिन प्रीतिस्मिता भोई ने कमाल किया और 44 किलो की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता।

---विज्ञापन---

मीराबाई चानू ने भी जीता गोल्ड मेडल

कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने भी गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने कुल 193 किलोग्राम वजन उठाया, जिसमें 84 किलो स्नैच और 109 क्लीन एंड जर्क शामिल है। वो कंपटीशन से दूर थीं लेकिन उन्होंने अब वापसी करके गोल्ड पदक अपने नाम किया। इसके अलावा वो ग्लास्गो, स्कॉटलैंड में होने वाले 2026 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

---विज्ञापन---

कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में टीम इंडिया

पुरुष वेटलिफ्टिंग टीम: चनंबम ऋषिकांत सिंह (60 किलोग्राम), मुथुपंडी राजा (65 किलोग्राम), नारायण अजित (71 किलोग्राम), वल्लूरी अजय बाबू (79 किलोग्राम), अचिंता शूली (79 किलोग्राम, रिजर्व), अजय सिंह (88 किलोग्राम), दिलबाग सिंह (94 किलोग्राम), हरचरण सिंह (110 किलोग्राम), लवप्रीत सिंह (110 किलोग्राम या उससे ज्यादा)

महिला वेटलिफ्टिंग टीम: मीराबाई चानू (48 किलोग्राम), स्नेहा सोरेन (53 किलोग्राम), ज्ञानेश्वरी यादव (53 किलोग्राम, रिजर्व), बिंद्यारानी देवी (58 किलोग्राम), रीमा भोई (58 किलोग्राम, रिजर्व), सेराम निरुपमा देवी (63 किलोग्राम), हरजिंदर कौर (69 किलोग्राम), सनापति पल्लवी (69 किलोग्राम, रिजर्व), हरमनप्रीत कौर (77 किलोग्राम), वंशिता वर्मा (86 किलोग्राम), महक शर्मा (86 किलोग्राम या उससे ज्यादा)

ये भी पढ़ें:- एशिया कप से पहले बड़ा ऐलान, फ्री में मिलेगी दर्शकों को एंट्री, सभी मैच के लिए ऐसे पाएं टिकट

First published on: Aug 27, 2025 12:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.