---विज्ञापन---

अन्य खेल

फुटबॉल जगत में परसा मातम, मात्र 21 साल की उम्र में फेमस खिलाड़ी का निधन, मैच के दौरान लगी थी चोट

Ex-Arsenal Player Passed Away: Ex-Arsenal Player Passed Away: फुटबॉल जगत में इस समय शोक की लहर छा गई है. पूर्व आर्सेनल खिलाड़ी बिली विगर का निधन हो गया है. वो मात्र 21 साल के थे और इतनी कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें कि 20 सितंबर 2025 को मैच खेलते समय उन्हें चोट लग गई थी. इसी के बाद उनकी हालत खराब हो गई और 25 सितंबर को उन्होंने दम तोड़ दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 26, 2025 20:20
Billy Vigar Passed Away Age 21
बिली विगर का निधन

Billy Vigar Died Age 21: फुटबॉल जगत में शोक की लहर छा गई है. पूर्व आर्सेनल खिलाड़ी बिली विगर का 21 साल की उम्र में निधन हो गया है. काफी कम उम्र में उन्होंने फुटबॉल में अपना नाम बना लिया था और वो आर्सेनल जैसी लोकप्रिय टीम का हिस्सा बन गए थे. हालांकि, एक मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और इसके बाद उनकी हालत खराब हो गई. अस्पताल में समय बिताने के बाद अब उनका निधन हो गया है. इस चीज ने फुटबॉल जगत के फैंस और खिलाड़ियों पर दुखों का पहाड़ खड़ा कर दिया है.

21 साल के बिली विगर का हुआ निधन

20 सितंबर 2025 को ईस्टमैन लीग प्रीमियर डिवीजन में चिचेस्टर सिटी और विंगेट & फिंचली के बीच मैच हुआ था. इस मुकाबले के 13वें मिनट में विगर ने बाउंड्री लाइन के करीब गेंद अपने पास रखने की कोशिश की लेकिन वो पिच के पास मौजूद एक कंक्रीट की दीवार से टकरा गए. मेडिकल टीम तुरंत ग्राउंड पर आई और मैच को रद्द कर दिया गया. विगर को अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर्स ने उनके ब्रेन की सर्जरी की. उम्मीद थी कि वो ठीक हो जाएंगे लेकिन उन्हें काफी चोट आई थी. कोशिश करने के बावजूद उन्हें बचाने में डॉक्टर्स असफल रहे और 25 सितंबर 2025 को उनका निधन हो गया. इस हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बड़ा बयान, भारत को दे डाली चेतावनी

---विज्ञापन---

आर्सेनल ने दिया ट्रिब्यूट

आर्सेनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए बिली विगर के निधन पर शोक जताया. उन्होंने पोस्ट डालते हुए लिखा, ‘पूर्व अकादमी ग्रेजुएट बिली विगर के निधन की शॉकिंग खबर से आर्सेनल में शोक की लहर है। हमारी प्रार्थना इस समय उनके परिवार और सभी करीबियों के साथ है. बिली की आत्मा को शांति मिले.’

मात्र 14 साल की उम्र में फुटबॉल करियर की हुई थी शुरुआत

बिली विगर ने दिसंबर 2017 में अपने करियर की शुरुआत की थी और उस समय वो मात्र 14 साल के थे. उन्होंने आर्सेनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन उन्हें सीनियर लाइनअप में जगह नहीं मिल पाई. उन्होंने क्लब के लिए अंडर 18 और अंडर 21 डिवीजन में खेला था. उन्हें सीनियर टीम में जगह नहीं मिली लेकिन वो काफी अच्छा अनुभव हासिल करने में सफल हुए. 2025 की गर्मियों में विगर ने चिचेस्टर सिटी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और वो उनकी सातवीं टियर टीम के लिए खेल रहे थे. खैर, 21 साल की उम्र में उनका इस दुनिया को अलविदा कहना हैरान करने वाली चीज है.

ये भी पढ़ें:- भारत में ये बड़ा टूर्नामेंट खेलने नहीं आएगा पाकिस्तान, Asia Cup 2025 के बीच कर दिया बहिष्कार

First published on: Sep 26, 2025 01:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.