---विज्ञापन---

अन्य खेल

माइक टायसन vs फ्लॉयड मेवेदर: दुनिया के 2 महान मुक्केबाजों के बीच ऐतिहासिक मैच का ऐलान, 2026 में होगी भिड़ंत

बॉक्सिंग के दो दिग्गज माइक टायसन और फ्लॉयड मेवेदर के साथ रिंग में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों ने डील साइन कर ली है. फैंस को जल्द ही ऐतिहासिक पल देखने को मिलेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Sep 5, 2025 13:36
माइक टायसन और फ्लॉयड मेवेदर

Mike Tyson vs Floyd Mayweather: बॉक्सिंग की दुनिया में माइक टायसन और फ्लॉयड मेवेदर का बहुत बड़ा नाम है. कई सालों से फैंस इन दोनों की टक्कर की बात कर रहे थे. अब वह पल आ गया है कि जब इनके बीच मैच होने वाला है. आपको बता दें टायसन और मेवेदर 2026 में एक प्रदर्शनी फाइट में आमने-सामने होंगे. अच्छी बात यह है कि दोनों मुक्केबाजों ने एक-दूसरे क खिलाफ मैच के लिए सहमति दे दी है.

2026 में माइक टायसन और फ्लॉयड मेवेदर मचाएंगे बवाल

CSI स्पोर्ट्स ने माइक टायसन और फ्लॉयड मेवेदर के बीच मैच की खबर साझा की. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले के लिए डील पर साइन भी कर दिए हैं. हालांकि, इनके बीच होने वाले मैच की तारीख और जगह का ऐलान नहीं किया गया है. अगले साल ही इसकी घोषणा की जाएगी. फैंस के लिए यह ऐतिहासिक मोमेंट होगा जब दोनों दिग्गज रिंग में साथ आएंगे. दुनियाभर के दर्शकों को लिए यह हमेशा याद रखने वाला मुकाबला होगा. टायसन अपनी ताकत और मेवेदर अपराजित रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में रिंग में बवाल होना पक्का है.

---विज्ञापन---

माइक टायसन और फ्लॉयड मेवेदर का रिकॉर्ड है शानदार

बॉक्सिंग में माइक टायसन का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. उन्हें डेंजर हैवीवेट फाइटर माना जाता है. अगले साल वह 60 साल के हो जाएंगे. उनका करियर में 50-7 का रिकॉर्ड रहा है. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने 44 मैच नॉकआउट से जीते हैं. पिछले साल नवंबर में जैक पॉल के साथ उनका अंतिम मैच हुआ था. वहां पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरी तरफ फ्लॉयड मेवेदर को अभी तक कोई हरा नहीं पाया है. 2017 में उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था. उनका 50-0 का रिकॉर्ड रहा है. रिटायरमेंट के बाद भी मेवेदर ने प्रदर्शनी में लगातार मैच लड़े हैं. टायसन और मेवेदर ने 2026 में होने वाले मुकाबले को प्रमोट करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. मेवेदर ने कहा,”मुझे भगवान के अलावा किसी इंसान से डर नहीं है. चलो शुरू करें”. वहीं टायसन ने लिखा,”जल्द आ रहा है”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-क्रिकेट के मैदान में पहुंचा दुनिया का सबसे ताकतवर WWE रेसलर, इस टीम की जर्सी पहनकर फैंस को किया खुश

First published on: Sep 05, 2025 01:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.