IND vs PAK: एसीसी एशिया कप 2025 के मुकाबले में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. उस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया था. जिसके बाद से ही ये बहुत बड़ा विवाद बन गया है. अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो का इवेंट 17 और 18 सितंबर को होने वाला है. जहां पर भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम आमने-सामने आने वाले हैं. नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी के कारण अब नीरज चोपड़ा पर भी दबाव बन गया है.
नीरज चोपड़ा पर होगा हाथ ना मिलाने का दबाव
ओलंपिक के बाद पहली बार नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम पहली बार आमने-सामने आने वाले हैं. ऐसे में नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी का असर उन पर पड़ सकता है. चोपड़ा पर भी दबाव होगा कि वो भी नदीम के साथ दूरी बना करके रखे. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जैवलिन का इवेंट 17 सितंबर को होगा. जब खिलाड़ियों को क्वालिफिकेशन राउंड खेलना होगा. जिसके बाद 18 सितंबर को इस इवेंट का फाइनल खेला जाएगा. दोनों ही दिन अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा नजर आएंगे. ओलंपिक में नीरज को नदीम ने पीछे छोड़ दिया है.
🚨 Day 5: Start list is out for the Javelin Qualification Round!!!
— nnis Sports (@nnis_sports) September 16, 2025
1⃣ Neeraj Chopra and Sachin are in Group A along with Julian Weber, Jakub Vadlejch, Sumeda Ranasinghe among 18 athletes.
2⃣ Rohit and Yashvir are in Group B along with Arshad Nadeem, Anderson Peters, Julius Yego… pic.twitter.com/eR6qW55w6C
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्पीड वर्ल्ड चैंपियनशिप में जलवा, आंनदकुमार ने रच दिया इतिहास
अपने इवेंट में चोपड़ा ने नदीम को किया था इंग्रोर
जुलाई 5 को भारत के बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट हुआ था. जहां पर पहले अरशद नदीम भी आने वाले थे, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के कारण चोपड़ा ने नदीम को नहीं बुलाया था. हालांकि इन दोनों एथलीट के बीच रिश्ता अच्छा है. दोनों कई बार सार्वजनिक रूप से एक दूसरे की जमकर तारीफ कर चुके हैं, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले का असर अब इन दोनों टॉप एथलीट पर भी पड़ने वाला है. लंबे समय के बाद चोपड़ा एक ऐसा इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं, जहां पर सभी टॉप के जैवलिन थ्रोअर नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अपने ही जाल में फंस गया पाकिस्तान, अब खेले तो बेइज्जती और नहीं खेले तो भी