Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है, जहां पहले मैच में मेजबान टीम न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार गई। इस मैच में मिली हार ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है, जहां टीम का अब सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है। इसकी वजह से टीम को अब भारत और बांग्लादेश के खिलाफ अपने अगले दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी। इस हार के साथ पाकिस्तान का नेट रन रेट भी गिरकर -1.200 हो गया, वहीं न्यूजीलैंड +1.20 नेट रनरेट के साथ ग्रुप ए में टॉप पर है। दूसरी ओर पाकिस्तान की इस हार से चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने की मजबूत दावेदारों में से एक टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले हो गई है।
टीम इंडिया को चैम्पिंयस ट्रॉफी में अपना पहला मैच गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। भारत अगर इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को जीत दर्ज करने में सफल रहता है, तो फिर उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। ऐसी सूरत में उसके दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के नतीजे का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तब अगर टीम इंडिया हार भी जाती है, तब भी उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: क्या भारत के खिलाफ खेलेंगे धुआंधार बल्लेबाज Fakhar Zaman? कप्तान मोहम्मद रिजवान ने दिया जवाब
पाकिस्तान पर मंडराया बाहर होने का खतरा
न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान की टेंशन बढ़ गई है, जहां टीम पर इस मेगा इवेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। टीम की आगे की राह मुश्किल हो गई है, जहां उसे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए अगले दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। इसका मतलब है कि पाकिस्तान को 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत को हराना होगा।
पाकिस्तान को जीतने होंगे अगले दोनों मैच
न्यूजीलैंड और भारत दोनों ही मजबूत टीमें हैं, जहां दोनों के बांग्लादेश को हराने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो कीवी टीम लगभग क्वालीफाई कर लेगी और अगर भारत पाकिस्तान को हरा देता है, तो वे भी क्वालीफाई कर लेंगे। पाकिस्तान को अपना अगला मैच जीतना होगा, फिर उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश की भेंट न चढ़े।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: क्या पहले ही मैच बाहर हो जाएगा स्टार खिलाड़ी? मिला बड़ा हिंट