---विज्ञापन---

खेल

NZ vs PAK: ‘अंजान’ पेसर ने निकाला पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दम, ऐसा करने वाले बने पहले कीवी खिलाड़ी

Ben Sears: न्यूजीलैंड ने फिर से दबदबा दिखाते हुए पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 43 रनों से मात दी। कीवी टीम की इस जीत में तेज गेंदबाज बेन सीयर्स का अहम रोल रहा, जिन्होंने पांच विकेट झटककर इतिहास रच दिया।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 5, 2025 14:12
New Zealand Cricket Team

New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करते हुए तीसरे मुकाबले में 43 रनों से जीत दर्ज की। पाकिस्तान को इस मैच में हराने में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सीयर्स का अहम रोल रहा, जिन्होंने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके।

इस गेंदबाज ने पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया, जिसकी वजह से मेहमान टीम 265 रनों के टारगेट के जवाब में सिर्फ 221 रनों पर ही ढेर हो गई। अपने इस प्रदर्शन के दम पर सीयर्स ने इतिहास रच दिया है, जहां वो वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए बैक टू बैक 5 विकेट हॉल पूरा करने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान हार्दिक पर भड़के मुंबई के मालिक आकाश अंबानी, बीच मैच दिया ऐसा रिएक्शन

इन दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए सीयर्स 

‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के अनुसार, सीयर्स वनडे में बैक टू बैक 5 विकेट हॉल हासिल करने के मामले में वकार यूनिस, जीजे गिल्मर, आकिब जावेद, सकलैन मुश्ताक, अजहर महमूद, रयान हैरिस, डेनियल विटोरी, मिचेल स्टार्क, मुस्तफिजुर रहमान, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

सीयर्स ने मैच में सबसे पहले अब्दुल्ला शफीक को आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद सीयर्स ने सलमान आगा, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और सूफियान मुकीम को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे कर लिए।

लिस्ट ए में सीयर्स के 50 विकेट पूरे

अपना चौथा वनडे मैच खेल रहे सीयर्स ने अब इस फॉर्मट में 10 विकेट हासिल कर लिए हैं। इससे पहले फरवरी में पाकिस्तान में खेली गई ट्राई-सीरीज में उन्हें दो मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला था। सीयर्स के नाम अब 37 लिस्ट ए मैचों में 50 विकेट हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिग्वेश राठी ने फिर की शर्मनाक हरकत, BCCI ने ठोक दिया बड़ा जुर्माना

 

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 05, 2025 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें