Australian Open 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने क्वार्टरफाइनल में दमदार खेल दिखाया और कार्लोस अल्कारोज को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। मंगलवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में नोवाक जोकोविच की ओर से एक बार फिर दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने स्पेन के कार्लोस को मात देते हुए अपनी बादशाहत बरकरार रखी। नोवाक जोकोविच ने विश्व नंबर 3 खिलाड़ी अल्कारेज को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया।
Novak Djokovic#AusOpen pic.twitter.com/vN2QDs6U3R
---विज्ञापन---— AllAboutHQ 📸 (@AllAboutHQ) January 21, 2025
3 घंटे और 37 मिनट तक चला मुकाबला
37 साल के जोकोविच को 21 साल के युवा अल्कारेज ने कड़ी टक्कर दी। जोकोविच को युवा खिलाड़ी को हराना आसान नहीं था। उन्हे पहले सेट में 4-6 से हार झेलनी पड़ी। बाद में जोकोविच ने शानदार वापसी की और आखिरी 3 सेट अपने नाम करते हुए मुकाबले में बाजी मार ली। जोकोविच ने शानदार अंदाज में क्वाटर्रफाइनल मुकाबले को अपने नाम कर लिया। ये मैच 3 घंटे और 37 मिनट तक चला। जिससे पता चलता है कि जोकोविच के लिए ये मुकाबला जीतना आसान नहीं था।
24 जनवरी को सेमीफाइनल
जोकोविच ने अब सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब उनका मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा। जोकोविच के फैंस इस मैच का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं। सेमीफाइनल में जोकोविच की टक्कर जर्मनी के विश्व नंबर 2 खिलाड़ी ज्वेरेव एलेक्जेंडर से होगी।
जोकोविच 10 बार जीत चुके हैं खिताब
जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन में दबदबा हमेशा से ही देखने को मिलता है। उन्होंने पुरुष सिंगल में सबसे ज्यादा 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है। इसके बाद महिला खिलाड़ी सेरेना विलियमस का नाम आता है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब कुल 7 बार अपने नाम किया है।
जोकोविच के पास इतिहास रचने का मौका है। उन्होंने अब तक 24 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। अगर वह इस बार ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीत जाते हैं तो वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे। मौजूदा समय में मार्गरेट कोर्ट हैं, जिन्होंने अब तक 24 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। ऐसे में जोकोविच के पास मार्गरेट को पछाड़ने का अच्छा मौका है। जोकोविच और मार्गरेट के अलावा पुरुषों में दूसरे नंबर पर स्पेन के राफेड नडाल हैं, जिन्होंने कुल 22 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला, 13 साल बाद खेलेंगे रणजी क्रिकेट