New Zealand vs Pakistan 2nd T20I: पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में दोनों टीमें अपने-अपने नए कप्तान के साथ खेल रही है। सीरीज के पहले मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। सीरीज का दूसरा मैच आज भारतीय समयानुसार सुबह 6:45 बजे शुरू होना था, लेकिन ऐसा हो न सका।
बारिश ने डाली मैच में बाधा
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच ओवल के डुनेडिन में खेला जा रहा है। हालांकि बारिश के चलते अभी तक मैच में टॉस तक नहीं हो पाया है। बारिश के चलते मैच के समय को बदला जा रहा है। अंपायर्स बारिश रूकने के बाद दो बार मैदान का इंपेक्शन कर चुके हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या मैच शुरू हो पाएगा या बारिश के चलते इसको रद्द कर दिया जाएगा।
PAK vs NZ: Weather update ahead of second T20I between Pakistan, New Zealand in Dunedin
Read more: https://t.co/zO3fPaHCoV#PAKvNZ #T20ISeries #PakistanCricket pic.twitter.com/2BK4HssG2i
---विज्ञापन---— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 18, 2025
क्या बोले शादाब खान?
मौसम को लेकर पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर शादाब खान ने कहा “पाकिस्तान में हमारी गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है, इसलिए हमारे लिए यहां ठंड होगी। यहां भी कराची की तरह ही हवा चलती है। मैं देख रहा हूं कि बाउंड्री का आकार छोटा है, इसलिए मुझे देखना होगा कि कहां गेंदबाजी करनी है। हमारी टीम बहुत युवा है, वे अपना हुनर साबित करना चाहते हैं और दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं।”
इस सीरीज में दोनों टीमों के नए कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। जिसके चलते टीम लीग मैचों में हारकर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टी20 टीम का नया कप्तान सलमान अली आगा को बनाया गया, लेकिन कप्तानी में उनकी शुरुआत बेहद खराब रही है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल के हाथों में हैं।