---विज्ञापन---

खेल

NZ vs WI: 24 चौके, 30 छक्के, आखिरी गेंद पर आया मैच का नतीजा, 3 रनों से हारी वेस्टइंडीज

 West Indies vs New Zealand: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 नवंबर को ऑकलैंड में खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहले कमाल का खेल दिखाया और बाद में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने भी अपना दमखम दिखाया. लेकिन अंत में वेस्टइंडीज को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 6, 2025 15:44

New Zealand vs West Indies: वेस्टइंडीज टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 नवंबर को खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 3 रनों से पीछे रह गई. हालांकि इस मैच में चौके और छक्कों की बौछार हुई. लेकिन अंत में न्यूजीलैंड ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.

मार्क चैपमैन ने मचाया तहलका

पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत मिली. टिम रॉबिन्सन और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी निभाई. जबकि रचिन रवींद्र ने 11 और मार्क चैपमैन ने 28 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 7 छक्के के अलावा 6 चौके अपने नाम किए. इसके अलावा डेरिल मिचेल ने भी 14 गेंदों में 28 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 207 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से कुल 14 चौके और 12 छक्के लगे.

खूब लड़ी वेस्टइंडीज

208 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इस मैच में खूब लड़ाई की. टीम के सभी बल्लेबाजों ने किश्तों में रन बनाए. सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग बिना खाता खोले पविलेयन लौटे, जबकि एलिक अथनाजे 25 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के अपने नाम किए. वेस्टइंडीज की ओर से लोअर मिडिल ऑर्डर में रोवमैन पॉवेल ने 16 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने 1 चौका के अलावा 6 छक्के लगाए. इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 16 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से 10 चौके और 18 छक्के लगे. इस तरह दोनों पारियों को मिलाकर मैच में कुल 24 चौके और 30 छक्के लगे. हालांकि अच्छी बल्लेबाजी करने के बाद भी वेस्टइंडीज 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 204 रन ही बना सकी.

ये भी पढ़ें- जूनियर्स संग मारपीट के आरोप लगने के बाद बांग्लादेश की कप्तान ने पेश की सफाई, कहा- आपसी रंजिश और गुस्सा…

First published on: Nov 06, 2025 03:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.