---विज्ञापन---

खेल

‘गोल्डन ब्वॉय’ Neeraj Chopra का एक और कमाल, इस टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक, फिर बढ़ाया देश का मान

Neeraj Chopra: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है। नीरज ने 85.29 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Jun 25, 2025 07:36
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की झोली में एक और स्वर्ण पदक आया है। नीरज ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया है। भारत के स्टार एथलीट ने 85.29 मीटर दूर थ्रो फेंकते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। 84.12 मीटर का थ्रो फेंकने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डोव स्मिट दूसरे नंबर पर रहे। हालांकि, वह छह प्रयास के बावजूद नीरज को पीछे नहीं छोड़ सके। बता दें कि नीरज ने हाल ही में पेरिस डायमंड लीग में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम किया था।

नीरज की झोली में आया गोल्ड

साल 2025 में नीरज चोपड़ा का धांसू प्रदर्शन जारी है। पहली बार 90 मीटर का थ्रो फेंकने और पेरिस डायमंड लीग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज ने एक और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। चेक गणराज्य में खेली गई ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट में नीरज ने 85.29 मीटर का थ्रो फेंकते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। नीरज का बेस्ट थ्रो तीसरे प्रयास में आया। साउथ अफ्रीका के डोव स्मिट 84.12 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे। वहीं, 83.63 का थ्रो फेंकने के साथ ग्रेनेडा के पीटर एंडरसन तीसरे नंबर पर काबिज रहे। नीरज ने इससे पहले साल 2018 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। हालांकि, तब वह 80.24 मीटर का थ्रो फेंकने के बाद छठी पोजीशन पर रहे थे।

---विज्ञापन---

साल 2025 रहा है जबरदस्त

नीरज चोपड़ा के लिए यह साल अब तक बेमिसाल रहा है। नीरज ने दोहा में खेली गई डायमंड लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने करियर में पहली बार 90 मीटर की बाधा को पार कर दिया था। उन्होंने 90.23 मीटर का थ्रो फेंका था, जो उनका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन भी है। हालांकि, इसके बावजूद वह स्वर्ण पदक से चूक गए थे। मगर पेरिस डायमंड लीग में नीरज ने किसी को भी खुद से आगे नहीं निकलने दिया और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। नीरज ने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक को अपने नाम किया था।

First published on: Jun 25, 2025 07:36 AM

संबंधित खबरें