---विज्ञापन---

खेल

पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, विदेशी जमीन पर लहराया तिरंगा

भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 को जीत लिया है। मैच के पहले ही राउंड में नीरज चोपड़ा ने 88.16 मीटर तक भाला फेंक दिया था। इसके बाद कोई दूसरा खिलाड़ी इतनी दूर तक भाला नहीं फेंक पाया और नीरज ने गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Jun 21, 2025 08:14
neeraj chopra
नीरज चोपड़ा

Paris Diamond League 2025: पेरिस डायमंड लीग 2025 में भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा का जलवा देखने को मिला है। शुक्रवार को पेरिस के स्टेड सेबेस्टियन शारलेती स्टेडियम में मैच खेला गया। जिसमें नीरज चोपड़ा ने जर्मनी के जूलियन वीबर को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले दो बार डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा को जूलियन वीबर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार उन्होंने जीत हासिल की है।

पहले ही थ्रो में निकले थे सबसे आगे

नीरज चोपड़ा ने पहले ही थ्रो में 88.16 मीटर तक भाला फेंका था और पहले ही थ्रो में वे सबसे आगे निकल गए थे। उनकी ये लीड आखिर तक बनी रही, जिसके चलते वे विनर बने। दूसरे थ्रो में नीरज ने 85.10 मीटर तक भाला फेंका और फिर उनका तीसरा-चौथा थ्रो फाउल रहा। फिर नीरज ने छठे प्रयास में 82.89 मीटर तक भाला फेंका।

---विज्ञापन---

वहीं जर्मनी के जूलियन वीबर ने पहले प्रयास में 87.88 मीटर तक भाला फेंका था और वे नीरज के करीब पहुंच गए थे। इसके बाद दूसरे राउंड में वीबर ने 86.20 मीटर तक भाला फेंका। वहीं ब्राजील के मौरिसियो लुईज ने तीसरे राउंड में 86.62 मीटर तक भाला फेंका था। जिसके चलते वे तीसरे नंबर पर रहे।

दोहा डायमंड लीग में हार गए थे नीरज

इससे पहले 16 मई को हुई दोहा डायमंड लीग में जूलियन वीबर ने नीरज चोपड़ा को हरा दिया था। इस मैच में जूलियन ने आखिरी थ्रो में 91.06 मीटर तक भाला फेंककर पहला स्थान हासिल कर लिया था। इसके अलावा नीरज चोपड़ा 90.23 मीटर तक भाला फेंक पाए थे। जिसके चलते नीरज को दूसरे स्थान पर रहना पड़ा था, हालांकि नीरज का ये अब तक बेस्ट थ्रो था। अब नीजर चोपड़ा 5 जुलाई से होने वाली एनसी क्लासिक के उद्घाटन संस्करण में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शुभमन गिल-यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, 93 साल बाद इंग्लैंड में हुआ ये कारनामा

First published on: Jun 21, 2025 08:14 AM

संबंधित खबरें