Neeraj Chopra Meets PM Narendra Modi: भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को ‘7 लोक कल्याण मार्ग’ स्थित अपने आवास से तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर की मेजबानी की. प्रधानमंत्री जैवलिन थ्रो प्लेयर के साथ गर्मजोशी से बातचीत करते दिखे, और अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की, खासकर खेल से जुड़े मसलों पर.
रॉयल लुक में नीरज
नीरज चोपड़ा आइवरी कलर की शेरवानी पहने हुए दिखे, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने काले रंग का धारीदार सफारी सूट पहना था. हिमानी ने हरे रंग की वेलवेट जैकेट के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर पीएम आवास पर पहुंची थी. नीराज का लुक काफी रॉयल लग रहा था, जिसकी फैंस सोशल मीडिया जमकर तारीफ कर रहे हैं.
नीरज के लिए कैसा रहा 2025?
हालांकि नीरज भारत के सबसे मशहूर एथलीटों में से एक हैं, लेकिन 2025 का साल उनके लिए कॉम्पिटिशन के लिहाज से मिला-जुला रहा. उनके सीजन के मेजर हाइलैइट्स में से एक दोहा डायमंड लीग में आया, जहां उन्होंने काफी सालों के इंतजार के बाद 90 मीटर का लैंडमार्क पार किया. उनका 90.23 मीटर का बेस्ट थ्रो एक पर्सनल माइलस्टोन था, हालांकि ये गोल्ड मेडल जीतने के लिए काफी नहीं था.
यह भी पढ़ें- FIFA World Cup 2026 देखने जाना है यूएस-कनाडा और मैक्सिको, वीजा पाने के लिए करने होंगे ये सारे काम
इस खिलाड़ी से पीछे रहे थे नीरज
जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर के बेहतर थ्रो के साथ टॉप पोजीशन हासिल किया, जिससे नीरज को उस दिन दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. इस झटके के बावजूद, नीरज ने दूसरे इंटरनेशनल मीट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पेरिस डायमंड लीग और ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक दोनों में जीत हासिल की. डायमंड लीग सीजन के दौरान, वो रेस स्टैंडिंग में कुल मिलाकर दूसरे स्थान पर रहे.










