---विज्ञापन---

यह कैच नहीं देखा तो क्या देखा! मैदान पर सुपरमैन बना कीवी खिलाड़ी, देखने वालों की फटी रह गई आंखें

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 113 रन से जीत का स्वाद चखा। मैच में स्मिथ ने सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 8, 2025 16:42
Share :
Nathan Smith Catch

Nathan Smith Catch: न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 113 रन से पटखनी दी। कीवी टीम द्वारा रखे गए 256 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 142 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की ओर से कामिंदु मेंडिस ने सर्वाधइक 64 रन की पारी खेली। श्रीलंका के छह बल्लेबाज ढहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके। गेंदबाजी के साथ-साथ न्यूजीलैंड की फील्डिंग भी लाजवाब रही। टीम की ओर से नाथन स्मिथ ने पारी के 29वें ओवर में ऐसा कैच लपका, जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है। स्मिथ बीच मैदान पर किसी सुपरमैन की तरह हवा में उछले और उन्होंने डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा।

स्मिथ ने लपका बेहतरीन कैच

दरअसल, श्रीलंका 131 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा चुकी थी। टीम की जीत की उम्मीदें मेंडिंस के आउट होने के साथ ही खत्म हो चुकी थी। हालांकि, इसके बावजूद टीम के बैटर्स लगातार बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे। पारी के 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज इशान मलिंगा ने विलियम ओरूर्के की गेंद पर जोर से प्रहार किया, लेकिन वह बॉल को मिस टाइम कर बैठे।

---विज्ञापन---

शॉट को देखकर ऐसा लगा कि गेंद आसानी से बाउंड्री लाइन को पार कर जाएगी। हालांकि, बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे नाथन स्मिथ बॉल की तरफ तेजी से दौड़े और उन्होंने सुपरमैन की तरह हवा में डाइव लगाते हुए हैरान कर देने वाला कैच पकड़ा। स्मिथ की फील्डिंग एफर्ट देखकर कमेंटेटर्स भी पूरी तरह से हैरान रह गए।

ताश के पत्तों की तरह बिखरा बैटिंग ऑर्डर

256 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और मेहमान टीम ने अपने चार विकेट महज 22 रन के स्कोर पर गंवा दिए। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए जनिथ लियानागे ने कामिंदु मेंडिस के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, लियानागे 22 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद देखते ही देखते श्रीलंका का पूरा बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में विलियम ओरूर्के ने 6.2 ओवर में 31 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, जैकब डफी ने दो विकेट चटकाए।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 08, 2025 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें