WI vs BAN: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से होने वाला है। हालांकि इससे पहले बांग्लागेश को बड़ा झटका लगा है। टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) अहम टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज को चोट लग गई थी।
मुश्फिकुर रहीम अहम सीरीज से बाहर
बांग्लादेश फिलहाल यूएई में तीन मैच की वनडे सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है। इस सीरीज में मुश्फिकुर रहीम भी हिस्सा ले रहे थे। लेकिन वह चोट के कारण अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हो गए थे। लेकिन अब उनकी चोट अधिक गंभीर है और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मै 22 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाना है।
बांग्लादेश को मिली थी भारत से शिकस्त
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैच की सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। हालांकि इस सीरीज में बांग्लादेश को 0-2 से सामना करना पड़ा था। इसके बाद बांग्लादेश को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा।
ऐसा रहा है करियर
बांग्लादेश के लिए अब तक मुश्फिकुर रहीम ने 94 टेस्ट मैच में 6007 रन बनाए है। इसके अलावा 272 वनडे मैच में उन्होंने 36.65 की औसत के साथ 7793 रन बनाए हैं। वहीं 102 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 19.48 की औसत के साथ 1500 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के लिहाज से मुश्फिकुर रहीम अहम खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनका अहम टेस्ट सीरीज से बाहर होना बड़ा झटका माना जा रहा है।
ஆப்கானிஸ்தானுக்கு எதிரான ஒருநாள் தொடரிலிருந்து திடீரென விலகிய வங்கதேச மூத்த வீரர்! ஏன் தெரியுமா?
விவரம் : https://t.co/SfVDq7V8xR#Bangladesh | #MushfiqurRahim | #Afghanistan | #ODI | #Cricket | #News7Tamil | #News7TamilUpdates
— News7 Tamil (@news7tamil) November 7, 2024
ये भी पढ़ें:- इस दिग्गज को पाकिस्तान बनाएगा अपना हेड कोच! संभालने वाला है तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी


 
 










