---विज्ञापन---

खेल

द हंड्रेड में भी दिखेगा मुंबई इंडियंस का जलवा, 658 करोड़ में हुई डील

मुंबई इंडियंस का जलवा अब द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी देखने को मिलेगा। फ्रेंचाइजी ने ओवल इनविंसिबल्स टीम के 49 प्रतिशत शेयर को खरीद लिया है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jan 31, 2025 06:33
Mumbai Indians

Mumbai Indians The Hundred: मुंबई इंडियंस का जलवा अब इंग्लैंड की धरती पर भी देखने को मिलेगा। द हंड्रेड टूर्नामेंट में फ्रेंचाइजी ने ओवल इनविंसिबल्स टीम की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। ओवल इनविंसिबल्स टीम के लिए हुई नीलामी में मुंबई ने तकरीबन 61 मिलियन पाउंड यानी 658 करोड़ की बोली लगाते हुए डील को डन किया। टूर्नामेंट में ओवल इनविंसिबल्स का प्रदर्शन कमाल का रहा था। मेंस टीम ने साल 2023 और 2024 में खिताब को अपने नाम किया था। वहीं, महिला टीम ने साल 2021 और 2022 में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। द हंड्रेड लीग में शामिल होने वाली मुंबई आईपीएल की पहली टीम भी बन गई है।

मुंबई इंडियंस ने पानी की तरह बहाया पैसा

मुंबई इंडियंस ने ईसीबी द्वारा आयोजित की गई नीलामी में ओवल इनविंसिबल्स टीम की हिस्सेदारी खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया। द हंड्रेड की सबसे सफल टीम को खरीदने के लिए मुंबई ने 658 करोड़ रुपये लुटा डाले। ओवल टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में हमेशा से ही कमाल का रहा है और यही वजह है कि मुंबई इंडियंस ने इस टीम पर इतना बड़ा दांव खेला है। ओवल इविंसिबल्स के 49 प्रतिशत शेयर अब मुंबई इंडियंस के पास रहेंगे, जबकि 51 प्रतिशत शेयर सरे काउंटी क्लब के पास होंगे। ईसीबी के नियमों के मुताबिक, अगर क्लब चाहे तो अपना हिस्से का भी कुछ प्रतिशत बेच सकता है।

---विज्ञापन---


बता दें कि द हंड्रेड टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। हर टीम के 49 प्रतिशत शेयर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पास हैं, जबकि 51 प्रतिशत शेयर काउंटी क्लब के पास होते हैं। टूर्नामेंट की वैल्यू बढ़ाने और द हंड्रेड को मशहूर करने की खातिर ईसीबी ने सभी 8 टीमों के 49 प्रतिशत शेयर्स को बेचने का फैसला किया था। इसी वजह से ऑक्शन का आयोजन किया गया था।

100 गेंदों वाला फॉर्मेट

द हंड्रेड टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें रंग जमाती हुई नजर आती हैं। हालांकि, इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट पूरी तरह से अलग है। एक मैच में हर टीम को कुल 100 गेंदें खेलनी होती हैं। यानी पूरे मैच में 200 गेंदें फेंकी जाती है। टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। इसके बाद से द हंड्रेड लीग ने विश्वभर में अपने अनोखे फॉर्मेट की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 30, 2025 10:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें