MIW vs GGTW: हरमनप्रीत एंड कंपनी का महिला प्रीमियर लीग 2025 में जीत का खाता खुल गया है। गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई ने टॉप क्लास खेल दिखाते हुए 5 विकेट से मैदान मारा। मुंबई की बॉलर्स के आगे गुजरात का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम 120 रन बनाकर ढेर हो गई। मुबंई ने हंसते-खेलते हुए 121 रन के टारगेट को 16.1 ओवर में सिर्फ पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में नैट साइवर ब्रंट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 57 रन की तेज तर्रार पारी। वहीं, हेली मैथ्यूज ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट चटकाए।
मुंबई ने दर्ज की आसान जीत
121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और यास्तिका भाटिया सिर्फ 8 रन बनाकर चलती बनीं। इसके बाद हेली मैथ्यूज भी 17 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़ीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 4 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि, नैट साइवर ब्रंट ने एक छोर संभाला रखा और एक के बाद एक दमदार शॉट्स लगाए। ब्रंट ने अमेलिया केर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 45 रन की अहम पार्टनरशिप जमाई। ब्रंट ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान ब्रंट ने 146 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 11 चौके जमाए।
A complete team performance to register their first ⓦ in #TATAWPL 2025 🥳
Inaugural champions @mipaltan make it 5️⃣ in 5️⃣ against #GG 👊
---विज्ञापन---Scorecard ▶ https://t.co/aczhtPyoET#GGvMI pic.twitter.com/aLNSpgZVTs
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 18, 2025
हेली मैथ्यूज ने बरपाया कहर
गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस की ओर से हेली मैथ्यूज गुजरात की बैटर्स पर कहर बनकर टूटीं। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 16 रन खर्च करते हुए तीन बड़े विकेट चकाए। मैथ्यूज को दूसरे छोर से अमेलिया केर का भी अच्छा साथ मिला। अमेलिया ने 4 ओवर में 22 रन देते हुए दो विकेट अपने नाम किए। गुजरात की ओर से हरलीन देओल ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। बेथ मूनी, कप्तान एश्ले गार्डनर जैसी बैटर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। तीसरे मैच में गुजरात को यह दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अपनी पहली जीत का स्वाद चख लिया है।