TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

VHT 2025: रोहित शर्मा के गोल्डन डक के बावजूद मुंबई ने दर्ज की धमाकेदार जीत, ये खिलाड़ी बना हीरो

Mumbai vs Uttarakhand: 26 दिसंबर को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मुंबई और उत्तराखंड के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 51 रनों से जीत हासिल कर ली. मुंबई की ओर से हार्दिक तोमैर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, जबकि उत्तराखंड की ओर से युवराज चौधरी ने शानदार अर्धशतक जमाया.

रोहित शर्मा

Mumbai vs Uttarakhand: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई और उत्तराखंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 51 रनों से जीत हासिल कर ली. उत्तराखंड इस मैच में खासा प्रभावित नहीं कर सकी. उत्तराखंड की ओर से युवराज चौधरी ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया. हालांकि वह शतक से चूक गए. मुंबई ने इस प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत हासिल की. आइए मैच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.

मुंबई ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए थे. रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके अलावा मुशीर खान ने 55 और सरफराज खान ने भी 55 रनों का योगदान दिया. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन हार्दिक तोमैर ने बनाए. उन्होंने 82 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली. वह इस मैच के हीरो रहे. अंत में शम्स मुलानी ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 48 रनों का योगदान दिया. उत्तराखंड की ओर से इस मैच में देवेंद्र सिंह बोरा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए

---विज्ञापन---

उत्तराखंड की ऐसा रही बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड 50 ओवर में 280/9 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज युवराज चौधरी ने 96 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 96 रन बनाए. इसके अलावा कुनाल चंडेला ने 37 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा जगदीशा सुचित ने 43 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. उत्तराखंड 50 ओवर में 280/9 रन ही बना सकी. मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर, मुशीर खान और ओंकार तारमाले को 2-2 सफलता मिली.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ताबड़तोड़ बैटिंग से लूटी महफिल, पर शतक से चुके विराट कोहली, दिल्ली के लिए ‘आखिरी’ मैच में बनाए इतने रन

26 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेले गए अहम मुकाबलों के रिजल्ट

ग्रुप A

  • मध्य प्रदेश 252/6 बनाम तमिलनाडु 280 (सभी खिलाड़ी आउट)*
  • झारखंड ने राजस्थान को 73 रनों से हराया
  • त्रिपुरा ने पांडिचेरी को सात विकेट से हराया
  • कर्नाटक ने केरल को आठ विकेट से हराया

ग्रुप B

  • उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 227 रनों से हराया
  • जम्मू और कश्मीर ने असम को 142 रनों से हराया
  • बड़ौदा ने बंगाल को चार विकेट से हराया
  • विदर्भ ने हैदराबाद को 89 रनों से हराया

ग्रुप C

  • गोवा ने हिमाचल प्रदेश को आठ रनों से हराया
  • मुंबई ने उत्तराखंड को 51 रनों से हराया
  • पंजाब ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से हराया
  • महाराष्ट्र ने सिक्किम को आठ विकेट से हराया

ग्रुप D

  • हरियाणा ने सौराष्ट्र को छह विकेट से हराया
  • आंध्र ने रेलवे को छह विकेट से हराया
  • ओडिशा ने सर्विसेज को चार विकेट से हराया
  • दिल्ली ने गुजरात को सात रनों से हराया

यह भी पढ़ें- विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं? बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कर दिया बड़ा दावा


Topics:

---विज्ञापन---