---विज्ञापन---

खेल

इस्लामाबाद विस्फोट के बाद मोहसिन नकवी ने उठाया बड़ा कदम, श्रीलंका टीम की सुरक्षा पर उठे थे सवाल

Mohsin Naqvi Meets Sri Lankan Cricket Team: 11 नवंबर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक घातक आत्मघाती विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इन दिनों श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर है, जिसके बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब मोहसिन नकवी ने बड़ा कदम उठाया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 12, 2025 15:06

Mohsin Naqvi Meets Sri Lankan Cricket Team: श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार 11 नवंबर को खेला गया. इसी दिन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक घातक आत्मघाती विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बड़ा कदम उठाया और श्रीलंका क्रिकेट टीम से मिलने के लिए पहुंचे.

मोहसिन नकवी ने उठाया बड़ा कदम

पीटीआई के मुताबिक आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और गृहमंत्री मोहसिन नकवी श्रीलंका क्रिकेट टीम से मिले और उन्होंने “पूर्ण सुरक्षा” व्यवस्था का आश्वासन दिया. इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा उपायों का जायजा लेने और हमले के बाद उठाए गए कदम के बारे में श्रीलंका टीम को जानकारी देने के लिए स्टेडियम का दौरा किया.

---विज्ञापन---

वहीं, पीसीबी के एक सूत्र ने स्पष्ट किया है कि आने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए पाकिस्तानी सेना और अर्धसैनिक रेंजर्स को तैनात किया गया है. ये मोहसिन का बड़ा कदम बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले बदल सकता है RCB का होम ग्राउंड? इस स्टेडियम ने किंग कोहली की टीम को दिया ऑफर

---विज्ञापन---

वनडे के बाद ट्राई सीरीज की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

वनडे सीरीज के बाद श्रीलंका, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज खेली जाएगी. ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला 17 से 29 नवंबर के बीच खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियों को देखते हुए तीनों टीमें खेलेंगी. ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा.

पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला 11 नवंबर को खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने 6 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299/5 रन बनाए, जिसके बाद श्रीलंका 9 विकेट के नुकसान पर 293/9 रन ही बना पाई.

ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने चुनी वर्ल्ड की बेस्ट T20 प्लेइंग 11, विराट-बुमराह को नहीं दी जगह, सिर्फ इन 2 पाकिस्तानियों को चुना  

First published on: Nov 12, 2025 03:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.