IPL 2025: मोहम्मद सिराज इस बार आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा है। इससे पहले सिराज कई साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा था। हालांकि सीजन-18 में सिराज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और वे गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए। इससे पहले सिराज को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया था, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी सिराज को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। जिसको लेकर अब सिराज का रिएक्शन सामने आया है। कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी सिराज का बयान सामने आया है।
रोहित को लेकर क्या बोले सिराज?
आईपीएल 2025 में बीते दिन गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी गुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए देखा गया था, हालांकि उनकी गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी।
इस मैच से पहले सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया में जगह न मिलने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बोलते हुए कहा “रोहित भाई भी वही करते हैं जो टीम के लिए सबसे अच्छा होता है और इसलिए उन्होंने ऐसा किया, उनके पास इतना अनुभव है और उन्हें पता था कि उस ट्रैक पर तेज गेंदबाजों का ज्यादा उपयोग नहीं होगा, उन्हें पता था कि स्पिनर उपयोगी होंगे और इसलिए उन्होंने मुझे नजरअंदाज करने का फैसला किया।”
Siraj said “Rohit bhai also does what is best for the team and that’s why he did it, has so much experience and knew that pacers won’t be of much use on that track – He knew that spinners will be for useful and that’s why they decided to snub me”. [Talking about CT 2025] pic.twitter.com/wAU5NcbZUv
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 25, 2025
सिराज का खराब प्रदर्शन
आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में मोहम्मद सिराज का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। गुजरात टाइटंस की तरफ से सिराज ने सबसे ज्यादा रन खर्च किए थे। सिराज ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 54 रन लुटाएं थे। जबकि उनको कोई भी विकेट नहीं मिला था, सिराज की खराब गेंदबाजी के चलते पंजाब किंग्स 243 तक पहुंच पाई थी।
I N T E N T! 💥
That’s what GEN BOLD is all about! #PriyanshArya takes on #MohammedSiraj and sends it racing to the boundary! 💪🏻
Watch LIVE action 👉 https://t.co/QRZv2TGMPY#IPLonJioStar 👉 #GTvPBKS, LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar | #IPL2025… pic.twitter.com/feE9kbxykN
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 25, 2025
ये भी पढ़ें:- GT vs PBKS: जीत में इस खिलाड़ी का रहा अहम योगदान, कप्तान अय्यर का सामने आया बयान