Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 में मैच नंबर 14 आरसीबी बनाम गुजरात के बीच खेला गया था। इस मैच में जीटी ने शानदार प्रदर्शन किया और 8 विकेट से मुकाबले में बाजी मार ली। गुजरात की ओर से मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। सिराज के लाजवाब प्रदर्शन पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद सिराज ने बड़ा बयान दिया है।
सिराज का बड़ा बयान आया सामने
सिराज 7 साल तक आरसीबी का हिस्सा रहे चुके हैं। वह एम चिन्नास्वामी के मैदान को बखूबी जानते हैं। सिराज ने मैच के बाद कहा कि मैच के दौरान मैं थोड़ा भावुक था। मैंने आरसीबी से जीटी की जर्सी पहनी थी। लेकिन जब गेंद मेरे हाथ में आई तो सब कुछ ठीक हो गया। मैं लगातार खेल रहा था, लेकिन जब मुझे ब्रेक मिला तो इस दौरान मैंने अपनी गलतियों को सुधारा और अपनी फिटनेस पर काम किया। एक बार जब मुझे गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन में चुना, तो मैंने आशीष भाई से बात की। उन्होंने मुझे अपनी गेंदबाजी का आनंद लेने के लिए कहा और ईशांत शर्मा भाई ने मुझे बताया कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। फिलहाल मेरा माइंडसेट आत्मविश्ववास रखने का है। इसलिए पिच मेरे लिए अहम नहीं रखती है।
Most IPL wickets by a fast bowler at Chinnaswamy
29* – Mohammed Siraj (22 innings)
28 – Zaheer Khan (25 innings)
27 – Vinay Kumar (24 innings)
25 – Sreenath Aravind (19 innings)
25 – Umesh Yadav (22 innings) pic.twitter.com/tukW62dMhK---विज्ञापन---— All Cricket Records (@Cric_records45) April 2, 2025
सिराज ने दमदार प्रदर्शन से किया चारों खाने चित
आरसीबी के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने 3 मुख्य बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने फिलिप साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और देवदत्त पडिक्कल को अपना निशाना बनाया। सिराज ने इस दौरान किफायती गेंदबाजी भी की। उन्होंने 4 ओवर में केवल 19 रन खर्च किए थे।
गुजरात ने ऐसे जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाए। उन्होंने 40 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 17.5 ओवर में ही मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। जीटी की ओर से साईं सुदर्शन ने 36 गेंदों में 49 रन बनाए, जबकि जोस बटलर ने 39 गेंदों में 73 रन नाबाद बनाए थे।