---विज्ञापन---

खेल

‘अगर किसी को दिक्कत है तो…’ संन्यास के सवाल पर मोहम्मद शमी ने निकाली भड़ास

मोहम्मद शमी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना पाए। वहीं अब रिटायरमेंट वाले सवाल पर शमी भड़कते हुए दिखाई दिए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 28, 2025 07:16
Mohammed Shami
Mohammed Shami

Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इंजरी के बाद से शमी खराब फिटनेस से जूझ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और टीम इंडिया में वापसी के लिए शमी जमकर तैयारी कर रहे हैं। आखिरी बार शमी को आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए देखा गया था, हालांकि ये सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था। वहीं अब शमी रिटायरमेंट वाले सवाल पर भड़कते हुए दिखाई दिए।

रिटायरमेंट वाले सावल पर भड़के शमी

टीम इंडिया अब एशिया कप 2025 में खेलते हुए नजर आएगी। इस टूर्नामेंट के लिए मोहम्मद शमी टीम इंडिया के स्क्वाड में अपनी जगह बना पाने में नाकामयाब रहे, हालांकि शमी इन दिनों जमकर पसीना बहा रहे हैं। वहीं शमी ने न्यूज 24 को दिए गए इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान संन्यास के सवाल पर बोलते हुए शमी ने कहा “अगर किसी को दिक्कत है वो मुझे बताए क्या मेरे संन्यास लेने से उनकी जिंदगी सही हो जाएगी। मुझे बताएं कि मैं किसके जीवन का पत्थर बन गया हूं जो मैं रिटायरमेंट लूं। हां जिस दिन मैं बोर हो जाऊंगा उस दिन खेलना छोड़ दूंगा। भले ही आप मुझे न चुने, लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा। आप मुझे इंटरनेशनल में नहीं चुनते लेकिन मैं घरेलू क्रिकेट खेलता रहूंगा।”

---विज्ञापन---

वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं शमी

मोहम्मद शमी के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 काफी शानदार रहा था, लेकिन टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई थी। वहीं अब एकबार फिर से शमी की नजरें वर्ल्ड कप 2027 पर टिकी हैं। आगे उन्होंने कहा “मेरा एक ही सपना है कि मुझे वर्ल्ड कप जीतना है। मैं उस टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं जो वर्ल्ड कप जीते और उसके लिए मैं शानदार प्रदर्शन करूं।”

---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर शमी ने कहा “हम बहुत करीब थे। हम लगातार जीत रहे थे, लेकिन हमे डर भी थी क्योंकि वो नॉकआउट चरण था। ये एक सपना था, जो पूरा हो सकता था लेकिन शायद ये हमारी किस्मत में नहीं था।” इस टूर्नामेंट में शमी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 24 विकेट अपने नाम किए थे।

ये भी पढ़ें:-Exclusive: भारत-पाकिस्तान मैच पर आया मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, बोले- जज्बातों से नहीं खेला…

First published on: Aug 28, 2025 07:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.