---विज्ञापन---

खेल

पाकिस्तान क्रिकेट में होने वाला है बड़ा बदलाव, कप्तान बनने के लिए तैयार ये स्टार खिलाड़ी

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पीसीबी पाकिस्तान टीम के नए कप्तान की घोषणा जल्द कर सकती है। स्टार खिलाड़ी का नाम इसमें सामने निकलकर आ रहा है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Oct 27, 2024 10:48
pakistan cricket team
pakistan cricket team

Pakistan Cricket: पिछले कुछ साल पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बेहद खराब रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से लेकर टीम के कप्तानों तक में कई बदलाव देखने को मिले। तब भी पाकिस्तान टीम की हालत नहीं सुधरी। हालांकि इंग्लैंड को घर पर टेस्ट सीरीज हराने के बाद पाकिस्तान टीम धीरे-धीरे वापसी कर रही है। वहीं अब वाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिलने वाला है। टी20 विश्व कप 2024 में बाबर आजम को पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया था।

इस टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। जिसके बाद बाबर ने एक बार फिर से पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। तबसे टीम को नया कप्तान नहीं मिला है लेकिन अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि एक स्टार खिलाड़ी को जल्द ही पाकिस्तान वाइट बॉल क्रिकेट टीम की कप्तानी दी जा सकती है।

---विज्ञापन---

क्या तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?

View Results

मोहम्मद रिजवान होंगे नए कप्तान!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की सफेद गेंद क्रिकेट टीमों का कप्तान नियुक्त करने के लिए तैयार है, जियो न्यूज के सूत्रों ने संकेत दिया है कि आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रिजवान के साथ एक बैठक की, जिसके दौरान यह निर्णय लिया गया कि विकेटकीपर-बल्लेबाज एकदिवसीय और टी20 दोनों फॉर्मेट के लिए पाक टीम के कप्तान बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: हार के बाद रोहित-विराट के लिए आया खास संदेश! करना होगा ये काम

पीएसएल में जीत चुके हैं खिताब

मोहम्मद रिजवान को कप्तानी का काफी अनुभव है। पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने कई टीमों की कप्तानी की है। इसके अलावा अपनी कप्तानी में रिजवान ने मुल्तान सुल्तान्स को पीएसएल का खिताब भी जिताया था।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: पुणे में भारतीय बल्लेबाजों का सरेंडर, इस ‘डर’ से स्पिन के आगे टेक दिए घुटने

First published on: Oct 27, 2024 10:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें