United Arab Emirates vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्सर अपनी किसी न किसी हरकत को लेकर शर्मिंदा होते रहते हैं और सोशल मीडिया पर भी उनका काफी मजाक उड़ाया जाता है। ऐसी ही एक घटना टी20 ट्राई सीरीज के दौरान पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले गए मैच के दौरान देखने को मिली। इस मैच में जल्दी आउट होने के बाद मोहम्मद हैरिस ने कुछ ऐसी हरकत की जो कैमरे में कैद हो गई, जिसको लेकर अब फिर से पाकिस्तान क्रिकेट को शर्मिंदगी हो रही होगी।
मोहम्मद हैरिस ने तोड़ा बैट
बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान के मोहम्मद हैरिस ने यूएई के गेंदबाज जुनैद की एक गेंद पर बड़ा शॉट खेला, इस शॉट पर हैरिस को उम्मीद थी कि गेंद 6 रन के लिए चली जाएगी लेकिन ऐसा हो न सका। इस शॉट को यूएई के फील्डर ने बाउंड्री पर लपक लिया और हैरिस को आउट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। आउट होने के बाद हैरिस ने जोर अपने बैट को मैदान पर पटका और उनका बैट टूट गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मोहम्मद हैरिस महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे।
अक्सर दुनियाभर के खिलाड़ियों को अपने बल्ले को बड़े संभालकर रकते हुए देखा जाता, जब कभी मैच के बीच बारिश आ जाती है तो खिलाड़ी अपनी टी-शर्ट के अंदर बल्ले को भीगने से बचाने के लिए अंदर डालकर लेकर जाते दिखते हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी की ऐसी हरकत ने एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट को शर्मशार किया है।
📸:💚🇵🇰
Good news:Mohammad Haris bat broke. Bad news : ball still alive 😆#PAKvUAE pic.twitter.com/4cmSNLvtuu---विज्ञापन---— 𝐅𝐚𝐧❥𝐁𝐚𝐛𝐚𝐫 𝐀𝐳𝐚𝐦 𝐁𝐥𝐢𝐬𝐬🏏 (@Bobi_1A) August 30, 2025
पाकिस्तान ने 31 रनों से जीता मैच
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मैच पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने 31 रनों से अपने नाम कर लिया था। इस सीरीज में पाकिस्तान की ये लगातार दूसरी जीत थी। मैच में पाकिस्तान ने 207 रन बनाए थे, जिसके जवाब में यूएई की टीम 176 रन ही बना पाई थी।
ये भी पढ़ें:-PAK vs UAE: 6,6,6,6,6….आसिफ खान ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया, 220 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन