---विज्ञापन---

खेल

मोहम्मद हफीज ने दिया नई बहस को जन्म, पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को बताया हार्दिक पांड्या से बेहतर

मोहम्मद हफीज ने अपने ताजा बयान से एक बहस को जन्म दे दिया है। हफीज का कहना है कि अब्दुल रज्जाक हार्दिक पांड्या से बेहतर ऑलराउंडर थे।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 13, 2025 20:10
Hardik Pandya

Mohammad Hafeez Hardik Pandya: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने नई बहस को जन्म दे दिया है। हफीज का कहना है कि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक हार्दिक पांड्या से बेहतर ऑलराउंडर बताया है। हफीज का कहना है कि रज्जाक ज्यादा बड़े परफॉर्मर थे और उन्होंने कई बड़े मैचों में पाकिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं, शोएब अख्तर का मानना है कि बतौर तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या के पास वो स्किल्स नहीं हैं। हार्दिक का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार रहा था और उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार खेल दिखाया था।

हफीज ने दिया नई बहस को जन्म

मोहम्मद हफीज ने गेम ऑन है शो पर बातचीत करते हुए कहा, “आप अब्दुल रज्जाक के प्रदर्शन की डिटेल निकाल लीजिए। वह बड़े और ज्यादा बेहतर परफॉर्मर थे। हालांकि, इसके बाद सिस्टम ने उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और खिलाड़ी ने खुद भी उतना रिस्पॉड नहीं किया। मैंने जितना भी रज्जाक को खेलते हुए देखा वो हार्दिक के इस वर्जन से बेहतर थे।” हार्दिक को लेकर शोएब अख्तर ने कहा, “हार्दिक मैल्कम मार्शल, वकार या फिर श्रीकांत नहीं हैं। उनका सिर्फ माइंडसेट है। आप उनको नई गेंद दीजिए वो बॉलिंग करेंगे। आप उनसे बीच के ओवर्स में गेंदबाजी करा लीजिए वो कर देंगे। हालांकि, वो हिटर के तौर पर इतने पावरफुल नहीं हैं। उन्होंने हर किसी को यह भरोसा दिलाया है कि अपनी काबिलियत दिखाने के लिए यह विश्व आपका स्टेज है। आपको मार्केट बड़ा होने का चांस देता है।”

---विज्ञापन---

‘रज्जाक को नहीं मिला सम्मान’

शोएब अख्तर ने कहा कि अब्दुल रज्जाक को वो सम्मान नहीं मिला, जिसके वो हकदार थे। उन्होंने कहा, “हमने अब्दुल रज्जाक को वो सम्मान नहीं दिया। इसके साथ ही हमने अजहर महमूद को भी वो सम्मान नहीं दिया, जिसके वह हकदार थे। वह गेंद से जबरदस्त परफॉर्मर थे।” रज्जाक ने पाकिस्तान की ओर से कुल 46 टेस्ट मैच खेले और उन्होंने 3 शतक और 7 फिफ्टी समेत कुल 1946 रन बनाए और 100 विकेट अपने नाम किए। रज्जाक ने 265 वनडे मैचों में 5080 रन जड़े, जबकि 269 विकेट भी चटकाए। पाकिस्तान के लिए खेले 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में पूर्व ऑलराउंडर ने 393 रन बनने के साथ 20 विकेट झटके।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 13, 2025 08:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें