MIW vs UPW: WPL 2025 के 11वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस विमेंस के सामने यूपी वॉरियर्स विमेंस की कड़ी चुनौती थी. मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का अहम फैसला किया. यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 142 रन बनाया. मुंबई की टीम ने 143 रनों के लक्ष्य का पीछा 8 विकेट से करके पॉइंट्स टेबल का सारा खेल ही बदल दिया है.
All-round show 🤝 Smiles 🤝 Celebrations
---विज्ञापन---Hat-trick of wins and @mipaltan secure a place at the 🔝 of the Points Table 👌
Scorecard ▶ https://t.co/zpMKvBa3m1#TATAWPL | #MIvUPW pic.twitter.com/tTgHYXk65O
---विज्ञापन---— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 26, 2025
मुंबई इंडियंस टीम ने दर्ज की शानदार जीत
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स के लिए ग्रेस हैरिस ने 45 रनों की अहम पारी खेली. उनका साथ देते हुए वृंदा दिनेश ने भी 33 रन बनाए. जिसके बावजूद भी यूपी की टीम 143 रनों पर ही रूक गई. मुंबई इंडियंस के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने 3 विकेट तो वहीं शबनम इस्माइल और संस्कृति गुप्ता ने 2-2 विकेट हासिल किए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने 50 गेंदों में 59 रनों की धीमी लेकिन अहम पारी खेली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी नेट साइवर-ब्रंट ने बल्ले के साथ भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 44 गेंदों में 75 रन बनाए. नेट की इस पारी में 13 चौके भी शामिल थे. मुंबई की टीम ने 8 विकेट से जीतकर मुकाबले को एकतरफा बना दिया.
Wickets ✅
Runs ✅
All-round performance ✅Nat Sciver-Brunt bags the Player of the Match award 👏 👏
Scorecard ▶ https://t.co/zpMKvBa3m1#TATAWPL | #MIvUPW | @natsciver pic.twitter.com/gmXlMbu9BI
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 26, 2025
पॉइंट्स टेबल का बदल गया है सारा खेल
यूपी वॉरियर्स की टीम ने इस सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उनकी टीम को 3 मैच में जीत तो वहीं 2 मुकाबलों में हार का भी सामना करना पड़ा है. 5 मैच में 4 पॉइंट्स के साथ यूपी टेबल में नंबर 4 पर नजर आ रही है. वहीं मुकाबले में जीती मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक सिर्फ 4 मुकाबले ही खेले हैं. जिसमें हरमनप्रीत कौर की टीम को 3 मैच में जीत मिली है. कौर की टीम फिलहाल 6 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर नजर आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स टीम के भी 6 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में मुंबई की टीम आगे है.
Winning juggernaut continues for Mumbai Indians! 💙⏫
Place at the 🔝 of the Points Table ✅ #TATAWPL | #MIvUPW | @mipaltan pic.twitter.com/Ja7pmwoGNL
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 26, 2025
ये भी पढ़ें: AFG vs ENG: खत्म हुआ Joe Root के 5 सालों का इंतजार, रावलपिंडी में शतक जड़कर बल्ले से मचाया तहलका