---विज्ञापन---

Big Bash League: मिचेल ओवेन ने रचा इतिहास, 39 गेंदों में शतक जमाकर मचाया तहलका

Mitchell Owen: बिग बैश लीग फाइनल में होबार्ट हरिकेंस की ओर से हिस्सा लेते हुए मिचेल ओवेन ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ इतिहास रच दिया है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Jan 27, 2025 17:10
Share :

Mitchell Owen: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग खेली जा रही है। 27 जनवरी को सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में होबार्ट की ओर से हिस्सा लेते हुए मिचेल ओवेन ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंदों में शतक जमाया और मैच का पासा ही पलट दिया।

ओवेन ने 11 छक्के जड़कर रचा इतिहास

ओवेन ने 11 छक्के जड़कर सिडनी के गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी। वह बिग बैश लीग पावर प्ले में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने पावर प्ले में कुल 8 छक्के जड़े। ओवेन से पहले ये कारनामा क्रिस लीन ने साल 2019 में किया था। उन्होंने तब 6 छक्के जड़े थे।

---विज्ञापन---

39 गेंदों में शतक जमाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

मिचेल ओवेन ने बिग बैश में केवल 39 गेंदों में शतक जमाया। इस तरह वह क्रेग सिमंस के बाद बिग बैश में 39 गेंदों में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा बिग बैश में ग्लेन मैक्सवेल और जोश ब्राउन ने 41-41 गेंदों में शतक जमाया है।

फाइनल में शतक और अर्धशतक लगाने वाले बने पहले खिलाड़ी

मिचेल ओवेन बिग बैश लीग फाइनल में शतक और अर्धशतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 16 मैच में अर्धशतक जमाया और 39 गेंदो में शतक पूरा कर लिया।

पारी पर एक नजर

सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे मिचेल ओवेन ने 42 गेंदों में 108 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 11 छक्के अपने नाम किए। अपनी पारी के दौरान घातक बल्लेबाज ने 257.14 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे।

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर्स ने 20 ओवर में 182/7 रन बनाए थे। जिसके जवाब में होबार्ट ने 14.1 ओवर में ही 185/3 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें:- PAK vs WI: पाकिस्तान को हराकर वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, 34 साल बाद किया ये कारनामा

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Jan 27, 2025 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें