---विज्ञापन---

ब्लॉकबस्टर फाइट से पहले बेकाबू हुए माइक टायसन, विरोधी बॉक्सर को जड़ दिया खुलेआम तमाचा, वीडियो हुआ वायरल

पूर्व हेवीवेट चैंपियन माइक टायसन ने साल की सबसे बड़ी फाइट से पहले विरोधी बॉक्सर जैक पॉल को खुलेआम जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। सोशल मीडिया पर टायसन की इस हरकत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 15, 2024 14:24
Share :
Mike Tyson

Mike Tyson vs Jake Paul: बॉक्सिंग रिंग के ‘किंग’ कहे जाने वाले माइक टायसन के तेवर और अंदाज 58 साल की उम्र में भी नहीं बदले हैं। जैक पॉल के खिलाफ रिंग में आखिरी बार उतरने से पहले टायसन ने उन्हें खुलेआम जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, दोनों बॉक्सर के वजन को नापा जा रहा था, तभी पॉल ने महान बॉक्सर टायसन को उकसाने का प्रयास किया। पॉल का यह रवैया टायसन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वह अपना आपा खो बैठे। टायसन ने पॉल को सबके सामने जोरदार तमाचा जड़ दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। बता दें कि दोनों के बीच आखिरी बाउट का आयोजन टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में होना है।

टायसन ने जड़ा पॉल को थप्पड़

माइक टायसन और जैक पॉल के बीच साल की सबसे बड़ी फाइट का इंतजार बस खत्म होने को है। 58 साल की उम्र में टायसन आखिरी बार रिंग में नजर आएंगे। 15 नवंबर को होने वाली फाइट से एक दिन पहले दोनों बॉक्सर वजन के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने आए। इसी दौरान पॉल ने जुबानी जंग तेज कर दी और वह टायसन से कुछ कहते हुए दिखाई दिए। पॉल का रवैया पूर्व हेवीवेट चैंपियन टायसन को पसंद नहीं आया और उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए पॉल को जोरदार थप्पड़ लगा दिया। इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मी दोनों के बीच में आ गए और टायसन-पॉल को एक-दूसरे से दूर किया गया।

---विज्ञापन---

पॉल से भारी टायसन

थप्पड़ खाने के बाद जैक पॉल इसी तरह से बिहेव करते हुए दिखाई दिए जैसे टायसन के हमले से उन्हें जरा भी फर्क नहीं पड़ा। वायरल हो रहे वीडियो में पॉल को कहते हुए सुना जा सकता है कि टायसन के थप्पड़ उन्हें फील तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि टायसन गुस्से में हैं और महान बॉक्सर ने बड़ा ही क्यूट थप्पड़ मारा है। माइक टायसन का वजन 228.4 पाउंड निकला, जबकि पॉल वजन के मामले में टायसन से थोड़ा कम रहे और उनका वजन 227.2 पाउंड रहा। दोनों बॉक्सर के बीच में होने वाले जोरदार मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैन्स नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 15, 2024 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें