---विज्ञापन---

The Undertaker की पत्नी बनी WWE की नई चैंपियन, डेडमैन को हराकर 45 साल की उम्र में रचा इतिहास

WWE में द अंडरटेकर और उनकी पत्नी मिशेल मैक्कूल का बहुत बड़ा नाम है. दोनों को फैंस बहुत पसंद करते हैं. इस बार मैक्कूल ने कारनामा करते हुए एक चैंपियनशिप प्राप्त की है. सबसे बड़ी बात है कि उन्होंने अपने पति को हराया है. उनकी इस उपलब्धि पर टेकर ने भी खुशी जाहिर की है. आइए आपको इसकी पूरी कहानी बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 6, 2025 11:12
द अंडरटेकर

The Undertaker: WWE फैंस के लिए एक बढ़िया खबर सामने आ रही है. द अंडरटेकर की पत्नी और WWE दिग्गज मिशेल मैक्कूल नई चैंपियन बन गई हैं. बड़ी बात यह है कि उन्होंने अपने पति अंडरटेकर को हराकर ही टाइटल अपने नाम किया है. टेकर ने चैंपियनशिप गंवी दी है लेकिन अच्छी न्यूज है कि टाइटल उनके परिवार में ही रहेगा. 45 साल की उम्र में मिशेल ने इस बार इतिहास रचाहै. उनके प्रशंसक इस बात से जरूर खुश होंगे.

WWE दिग्गज मिशेल मैक्कूल को मिली सफलता

कुछ महीने पहले द अंडरटेकर को उनकी टीम के मेंबर्स की सफलता के बाद WWE LFG चैंपियन का ताज पहनाया गया था . टायरा मे स्टील ने सीजन-1 विमेंस फाइनल जीता था. वहीं शिलोह हिल मेंस के लिए उपविजेता रहे थे. WWE LFG का दूसरी सीजन भी अब खत्म हो गया है और अब अंडरटेकर चैंपियन नहीं हैं. उनके दो सदस्यों ने जीत हासिल की लेकिन फिर भी वह टाइटल नहीं बचा पाए.

---विज्ञापन---

अंडरटेकर द्वारा टाइटल रिटेन रखने की बजाए शॉन माइकल्स ने मिशेल मैक्कूल को WWE LFG चैंपियनशिप देने का फैसला किया. मैक्कूल ने इस सीजन मिकी जेम्स की जगह लेकर डेब्यू किया था. वह सीजन-1 में कोच की भूमिका में रही थीं. सीजन-2 में विमेंस के फाइनल में मैक्कूल की टीम की मेंबर पेनिना तुइलेपा, सेकेलस्की के बाद दूसरे नंबर पर रही थीं.

ये भी पढ़ें:-WWE की खूबसूरत हसीना ने मारी ‘सेंचुरी’, 31 साल की उम्र में बतौर चैंपियन करियर में हासिल किया बड़ा मुकाम

द अंडरटेकर और मिशेल मैक्कूल का क्या था रिएक्शन?

शॉन माइकल्स ने मिशेल मैक्कूल के चैंपियन बनने का ऐलान किया. उन्होंने कहा,”अच्छी खबर यह है कि कम से कम यह परिवार में ही रहेगा. हमारी नई WWE LFG चैंपियन मिशेल मैक्कूल हैं”. मिशेल मैक्कूल ने भी चैंपियन बनने के बाद प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा, “देखो यह कितना खूबसूरत है. मेरी टीम ने मुझे यह दिलाया है. उन्होंने टाइटल को बेड के दाईं ओर लाने में मदद की”. दिग्गज द अंडरटेकर ने भी खुशी जताते हुए कहा,”तुम समझ नहीं पा रहे हो कि इस समय मेरी जिंदगी कैसी होने वीला है. मैंने दो कॉन्ट्रैक्ट लिए हैं. हम इस बारे में कब बात करेंगे? मुझे दो कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं”.

ये भी पढ़ें:-मौजूदा चैंपियन ने अपने बॉयफ्रेंड को John Cena का आखिरी WWE विरोधी बनाने की उठाई मांग, नतीजे को लेकर भी कर दी भविष्यवाणी

First published on: Oct 06, 2025 11:12 AM

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.