The Undertaker: WWE फैंस के लिए एक बढ़िया खबर सामने आ रही है. द अंडरटेकर की पत्नी और WWE दिग्गज मिशेल मैक्कूल नई चैंपियन बन गई हैं. बड़ी बात यह है कि उन्होंने अपने पति अंडरटेकर को हराकर ही टाइटल अपने नाम किया है. टेकर ने चैंपियनशिप गंवी दी है लेकिन अच्छी न्यूज है कि टाइटल उनके परिवार में ही रहेगा. 45 साल की उम्र में मिशेल ने इस बार इतिहास रचाहै. उनके प्रशंसक इस बात से जरूर खुश होंगे.
WWE दिग्गज मिशेल मैक्कूल को मिली सफलता
कुछ महीने पहले द अंडरटेकर को उनकी टीम के मेंबर्स की सफलता के बाद WWE LFG चैंपियन का ताज पहनाया गया था . टायरा मे स्टील ने सीजन-1 विमेंस फाइनल जीता था. वहीं शिलोह हिल मेंस के लिए उपविजेता रहे थे. WWE LFG का दूसरी सीजन भी अब खत्म हो गया है और अब अंडरटेकर चैंपियन नहीं हैं. उनके दो सदस्यों ने जीत हासिल की लेकिन फिर भी वह टाइटल नहीं बचा पाए.
अंडरटेकर द्वारा टाइटल रिटेन रखने की बजाए शॉन माइकल्स ने मिशेल मैक्कूल को WWE LFG चैंपियनशिप देने का फैसला किया. मैक्कूल ने इस सीजन मिकी जेम्स की जगह लेकर डेब्यू किया था. वह सीजन-1 में कोच की भूमिका में रही थीं. सीजन-2 में विमेंस के फाइनल में मैक्कूल की टीम की मेंबर पेनिना तुइलेपा, सेकेलस्की के बाद दूसरे नंबर पर रही थीं.
---विज्ञापन---— EliteRockerz Clips (@ERClipssss) May 19, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE की खूबसूरत हसीना ने मारी ‘सेंचुरी’, 31 साल की उम्र में बतौर चैंपियन करियर में हासिल किया बड़ा मुकाम
द अंडरटेकर और मिशेल मैक्कूल का क्या था रिएक्शन?
शॉन माइकल्स ने मिशेल मैक्कूल के चैंपियन बनने का ऐलान किया. उन्होंने कहा,”अच्छी खबर यह है कि कम से कम यह परिवार में ही रहेगा. हमारी नई WWE LFG चैंपियन मिशेल मैक्कूल हैं”. मिशेल मैक्कूल ने भी चैंपियन बनने के बाद प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा, “देखो यह कितना खूबसूरत है. मेरी टीम ने मुझे यह दिलाया है. उन्होंने टाइटल को बेड के दाईं ओर लाने में मदद की”. दिग्गज द अंडरटेकर ने भी खुशी जताते हुए कहा,”तुम समझ नहीं पा रहे हो कि इस समय मेरी जिंदगी कैसी होने वीला है. मैंने दो कॉन्ट्रैक्ट लिए हैं. हम इस बारे में कब बात करेंगे? मुझे दो कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं”.
LFG title goes to Michelle McCool!#WWELFG pic.twitter.com/aBtyBRtqqB
— Eslam (@EslamRollins) October 6, 2025