---विज्ञापन---

खेल

LSG vs MI Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार या कहर बन टूटेंगे गेंदबाज, आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का मिजाज

LSG vs MI Pitch Report: इकाना के मैदान पर शुक्रवार की शाम ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ होगी।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 3, 2025 16:42
LSG vs MI Pitch Report

LSG vs MI Pitch Report: 3 मैचों में से 2 में हार का मुंह देख चुके लखनऊ के सुपर जायंट्स अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस की मेजबानी करेंगे। पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ को घर में घुसकर 8 विकेट से रौंद डाला था। एलएसजी का बॉलिंग अटैक अब तक काफी कमजोर दिखाई दिया है। शार्दुल ठाकुर को छोड़कर टीम का कोई भी बॉलर उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। दूसरी ओर, मुंबई ने इस सीजन की अपनी पहली जीत का स्वाद चख लिया है। एकतरफा मुकाबले में मुंबई ने केकेआर को धोया था।

कैसी खेलती है इकाना की पिच?

लखनऊ और मुंबई के बीच रोमांचक मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। आमतौर पर इकाना के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का राज रहता है। पिच पर बॉल काफी फंसकर आती है और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि, लखनऊ और पंजाब के बीच खेले गए आखिरी मैच में कहानी कुछ और ही रही थी। पिच बैटिंग के लिए बेमिसाल दिखाई दी थी और मैदान पर अच्छा बाउंस भी था। यही वजह रही कि लखनऊ की टीम 171 रन बनाने के बावजूद 8 विकेट से हार गई। पंजाब ने 172 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था। यानी मुंबई-एलएसजी के बीच होने वाले मैच में भी खूब चौके-छक्के बरसते हुए दिखाई दे सकते हैं।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं आंकड़े?

लखनऊ के इकाना स्टेडियम ने आईपीएल में अब तक कुल 15 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 7 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि इतने ही मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम ने मैदान मारा है। यानी टॉस इस ग्राउंड पर कुछ खास रोल अदा नहीं करता है। हालांकि, आईपीएल 2025 में टॉस जीतने के बाद ज्यादातर टीमें पहले गेंदबाजी करती हुई ही नजर आई हैं, जिसका उन्हें फायदा भी मिला है। इकाना के मैदान पर इस सीजन खेले गए पहले मैच में भी पंजाब ने टॉस जीतकर चेज करने का फैसला किया था।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 03, 2025 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें