LSG vs GT Dream Team: आईपीएल 2025 में जीत का चौका लगा चुकी गुजरात टाइटंस अपने अगले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। गुजरात इस सीजन कमाल की फॉर्म में दिखाई दी है। बल्लेबाजी में साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर का बल्ला जमकर बोला है। वहीं, गेंदबाजी में सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी ने धांसू प्रदर्शन करके दिखाया है। दूसरी ओर, लगातार दो जीत दर्ज कर चुकी लखनऊ की टीम के भी हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। पिछले मैच में एलएसजी ने डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को घर में घुसकर हराया था। आइए आपको बताते हैं इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में वो कौन से ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो आपकी किस्मत को रातोंरात पलटने का दम रखते हैं।
दोनों विकेटकीपर दमदार
विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर और निकोलस पूरन को आप बिल्कुल भी अपनी टीम में मिस नहीं कर सकते हैं। पूरन आईपीएल 2025 में कमाल की फॉर्म से गुजर रहे हैं। 5 मैचों में पूरन 225 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 288 रन ठोक चुके हैं। दूसरी ओर, बटलर ने भी इस सीजन खूब तबाही मचाई है। 5 मैचों में जोस 202 रन बना चुके हैं।
चार बल्लेबाज होंगे असरदार
बल्लेबाजी में शुभमन गिल, साई सुदर्शन, रदरफोर्ड और एडम मार्करम सबसे अच्छे विकल्प होंगे। शुभमन गिल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब तक दमदार रहा है। साई सुदर्शन 5 मैचों में 151 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 273 रन ठोक चुके हैं। मार्करम का बल्ला भी पिछले मैच में चला था और उन्होंने 28 गेंदों पर 47 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी।
मिचेल मार्श इकलौते ऑलराउंडर
बतौर ऑलराउंडर हमने अपनी टीम में सिर्फ मिचेल मार्श को रखा है। इस सीजन ओपनिंग करते हुए मार्श गजब की फॉर्म में दिखाई दिए हैं। लास्ट गेम में ईडन गार्डन्स के मैदान पर मार्श ने जमकर गर्दा उड़ाया था और 48 गेंदों पर 81 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। मार्श इस सीजन चार अर्धशतक ठोक चुके हैं।
चार बॉलर्स के साथ जाना होगा सही
राशिद खान, मोहम्मद सिराज, दिग्वेश सिंह और शार्दुल ठाकुर को आप अपनी टीम में जगह दे सकते हैं। राशिद अपनी लय हासिल कर चुके हैं और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो विकेट चटकाए थे। दिग्वेश सिंह लखनऊ के उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक रहे हैं, जो अहम समय पर टीम को सफलता दिलाने में सफल रहे हैं।
LSG vs GT Dream Team
विकेटकीपर – निकोलस पूरन (कप्तान), जोस बटलर
बल्लेबाज -शुभमन गिल (उपकप्तान), साई सुदर्शन, रदरफोर्ड, एडम मार्करम
ऑलराउंडर – मिचेल मार्श
गेंदबाज- राशिद खान, मोहम्मद सिराज, दिग्वेश सिंह, शार्दुल ठाकुर