---विज्ञापन---

खेल

दफा हो जाओ बूढ़े आदमी…17 बार के WWE चैंपियन John Cena को लेकर यह क्या बोल गए फेमस यूट्यूबर

WWE Clash in Paris 2025 में जॉन सीना और लोगन पॉल के बीच तगड़ा मैच होने वाला है. इससे पहले पॉल ने सीना को हराने का दावा कर बड़ा बयान दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 31, 2025 09:00
जॉन सीना

John Cena: WWE Clash in Paris 2025 के आयोजन में अब कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. वहां पर जॉन सीना और लोगन पॉल के बीच मैच होगा. दोनों की दुश्मनी अभी तक शानदार रही है. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत पॉल ने की. इसके बाद सीना भी आए. सीना ने अपनी बातों से लोगन की धज्जियां उड़ा दीं. लोगन गुस्से से एकदम पागल हो गए थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि जवाब क्या देना है. सीना ने उनके लिए कुछ कड़वी बातें भी कहीं. खैर पॉल ने शो के बाद एक वीडियो के जरिए सीना को धमकी दी. उन्होंने दिग्गज को लेकर कुछ अपशब्दों का प्रयोग किया.

लोगन पॉल ने जॉन सीना से क्या कहा?

SmackDown में फैंस ने लोगन पॉल को खूब बू किया. पॉल ने नेटफ्लिक्स पर डेब्यू और ESPN के साथ हुई हालिया डील का क्रेडिट लिया. दर्शक उनकी बातों को सुनकर भड़क गए थे. जॉन सीना ने आकर पॉल को सबक सिखाया. सीना ने कहा कि लोगन अब टॉप-25 प्रभावशाली लोगों की सूची में नहीं हैं. सीना ने इसके बाद पॉल को अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए कहा क्योंकि उनका सामना द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम से होने वाला है.

---विज्ञापन---

लोगन पॉल ने स्टेज छोड़ने के बाद सीना को धमकी दी. उन्होंने कहा,”यहां मेरी लाइफ में देखे गए सबसे बेवकूफ और बदसूरत लोग हैं. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि मुझे किसी की मंजूरी नहीं चाहिए. मुझे किसी की इज्जत नहीं चाहिए क्योंकि मैं लोगन पॉल हूं. जॉन सीना आप गलती कर रहे हैं. आपने प्रोमो में जितने रेसलर्स का नाम लिया मैं सभी को हरा चुका हूं. आपने मुझे कम आंका हैं. आपका बहुत बुरा हाल होने वाला है. अब मेरा वक्त शुरू हो चुका है. आपको समय पूरा हो गया है. दफा हो जाओ बुजुर्ग आदमी”.

WWE Clash in Paris 2025 में किसकी होगी जीत?

WWE Clash in Paris 2025 में जॉन सीना और लोगन पॉल के बीच धमाकेदार मैच होने वाला है. दोनों ने गजब का माहौल बना दिया है. कुछ महीने पहले दोनों ने साथ में टैग टीम मैच में काम किया है. अब पॉल और सीना एक-दूसरे को काट खाने के लिए तैयार हैं. सबसे बड़ी बात है कि अब सीना के पास टाइटल नहीं है. ऐसे में उनकी हार भी हो सकती है. सीना को हराकर लोगन अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-40 साल के रेसलर ने WWE दिग्गज Brock Lesnar को ललकारा, 5 साल पहले WrestleMania में चटाई थी धूल

First published on: Aug 31, 2025 09:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.